चंडीगढ़ से आयोजित वी.सी. में मिले निर्देशों की अनुपालना में डी.सी. ने वी.सी. के बाद ली अधिकारियों की बैठक:मनोहर लाल

Manohar Lal directed the officers to purchase additional available oxygen tankers and set up oxygen concentrators system as per the requirement

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अम्बाला, 13 मई,2021कोविड-19 के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ-साथ अन्य लोगों की टीमें गठित करने का कार्य किया जा रहा है। बाकयदा उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है। निर्धारित शैड्यूल के मुताबिक यह टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी और जिनमें कोरोना के लक्षण ज्यादा होंगे, उन्हें सामुदायिक केन्द्रों में उपचार के लिये भर्ती किया जायेगा। कईं गांवों में आइसोलेशन केयर सेंटर स्थापित किये जा चुके हैं। सबडिवीजन पर डेडिकेटिड हैल्थकेयर सेंटर भी स्थापित किये गये हैं। जहां पर कोरोना के केस ज्यादा पाये गये हैं, वहां पर सर्विलांस टीम द्वारा काम किया जा रहा है, टैस्टिंग की जा रही है। यह जानकारी उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने आज चंडीगढ़ से आयोजित वी.सी. में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने वी.सी. के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की दिशा में क्या कार्य एवं तैयारियां की गई है, इसकी समीक्षा भी की और उन्हें इस विषय को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने वी.सी. के बाद सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक लेते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण से ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोकल लेवल पर जो टीम गठित की जानी है, उसमें चार सदस्य शामिल किये जाएंगे, जिसमें आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, स्कूल टीचर, ग्राम सचिव शामिल रहेंगे। इसी प्रकार मुख्यालय पर भी टीम गठित की जायेगी, जिसमें एएनएम, नॉन हैल्थ मैैम्बर, डाटा एंट्री ऑप्रेटर व हैल्थ वालिंटियर शामिल रहगे और यह टीम गांव में स्थापित सीएचसी के माध्यम से इस विषय को लेकर निगरानी रखेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य को बेहतर तरीके से करने के लिये गांव के जिम्मेदार/मौजिज लोगों की भी टीम बनाई जा सकती है, जिसमें पूर्व प्रतिनिधि, नम्बरदार, रिटायर्ड टीचर शामिल हो सकते हैं। यह टीम उपरोक्त दोनो टीमों को बेहतर कार्य करने में सहयोग देने का काम करेगी।
उपायुक्त ने बैठक में यह भी कहा कि जहां पर केस ज्यादा पाये जा रहे हैं, उन हॉटस्पॅाट स्थानों का चयन करते हुए सम्बन्धित अधिकारी यदि वहां पर मैक्रो कंटेनमैंट जोन बनाने की आवश्यकता है, उस कार्य को भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिये जो टीमें तैयार की जा रही हैं, वे गांवो में लोगों के स्वास्थ्य की जंाच करते हुए जैसी भी स्थिति होगी, उन्हें उपचार देने का काम करवायेंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री हर सप्ताह विभिन्न विषयों को लेकर प्रदेश के उपायुक्तों से वी.सी. के माध्यम से जानकारी लेते हैं और इसी क्रम में आज गांवो में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके, उसके लिये उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि होम आइसोलेट मरीजों के लिये स्वास्थ्य विभाग की 72 टीमों द्वारा उनके घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और अब सरकार के दिशा-निर्देशानुसार उन्हें होम आइसोलेट किट भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वी.सी. के माध्यम से ग्रामीण आंचल में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये तैयार की गई टीमों को कहा कि वे पूरी तैयारी के साथ व बेहतर समन्वय के साथ इस कार्य को करना सुनिश्चित करें। जांच के दौरान जिन मरीजों में हल्के लक्षण हैं, उन्हें घर में आइसोलेट करें, मध्यम लक्षण वाले मरीजों को जांच के उपरांत यदि उन्हें उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल करने की जरूरत है तो उन्हें सीएचसी या पीएचसी में दाखिल करवाएं और गंभीर लक्षण वाले मरीजों को कोविड अस्पतालों में दाखिल करवाएं। उन्होंने कहा कि ऐसी तैयारी करके हम कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला में इस कार्य के लिये नोडल अधिकारी के रूप में जिला परिषद के सीईओ को नियुक्त किया गया है और इस पूरी व्यवस्था पर जिला उपायुक्त मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करेंगे।
अम्बाला से जुड़े गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी वी.सी. के माध्यम से उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, जिसके तहत उन्होंने कहा कि उनके पास शिकायतें आ रही हैं कि निजी अस्पतालों में निर्धारित रेटों से अधिक बैडों के लिये चार्ज वसूल किये जा रहे हैं। इसके साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में भी ऐसी शिकायत मिल रही है कि दवाईयां उपलब्ध होने के बावजूद भी बाहर की दवाई लिखी जा रही है। ऐसे कार्यों पर नजर रखने की विशेष जरूरत है। ऐसे कार्य करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों का इलाज मुफ्त करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेनिटाइजेशन के कार्य में तेजी लाने के लिये कहा और साथ ही कहा कि माहामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत पिछले तीन-चार दिनों में नये एक्टिव केसों में गिरावट आई है। उन्होंने इस मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि इस माहामारी के समय जिन दुकानों को खोलने की अनुमति है, वे अपनी दुकानों के बाहर गोल दायरे लगाना सुनिश्चित करें, अन्य नियमों की पालना सुनिश्चित करें। यदि नियमों की अवहेलना होती है तो तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने सब्जी मंडियों के लिये कहा कि वहां पर आमजन को सब्जी न खरीदने दें क्योंकि वहां पर अनावश्यक भीड़ हो जाती है, जिससे संक्रमण के फैलने का डर रहता है। पंजीकृत सब्जी वालों को ही सब्जी खरीदने की अनुमति दें ताकि वे गलियों में जाकर सब्जियां बेच सकें। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड के कितने मरीज दाखिल हैं, कितने यहां से हैं और कितने बाहर के हैं, उसकी वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट भी मुख्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। होम आइसोलेशन किट में जो सामान दिया जाना है, वह सम्पूर्ण दिया जाये, इस बात का भी ध्यान रखें। सिविल सर्जन को उन्होंने टैस्टिंग बढ़ाने व आरटीपीसीआर के तहत होने वाले टैस्ट की रिपोर्ट भी जल्द लोगों को मिले, इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि जल्द रिपोर्ट मिल जाती है तो अस्पताल से वह मरीज जल्द डिस्चार्ज हो जायेगा औ बैड भी खाली हो जायेगा। ठीकरी पहरा के सम्बन्ध में भी उन्होंने कहा कि गांवो में पहले लोगों ने जिस तरह से ठीकरी पहरा लगाया था, उसी प्रकार वे इस बारे भी इस कार्य को करें ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि शहरों में 62 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 38 प्रतिशत कोरोना संक्रमण है। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में इस माहामारी के समय में स्वास्थ्य विभाग, पैरा मैडिकल स्टाफ, निकाय कर्मी, पुलिसकर्मी व अन्य सम्बन्धित विभाग जो कार्य कर रहे हैं, वे उससे पूरी तरह से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि हम इसी प्रकार दृढ़ता से कार्य करते हुए कोरोना को हरियाणा से भगाने का काम करेंगे।
वी.सी. में एसएसपी हामिद अख्तर, एडीसी जगदीप ढांडा, नगराधीश आंचल भास्कर, डीआरओ राजबीर धीमान, सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह, डा0 सुखप्रीत, डीएसपी सुल्तान सिंह के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love