– 15 मार्च तक स्वीकृत सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश
– कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की
राजनांदगांव 11 जनवरी 2024
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की। उन्होनें कहा कि जल जीवन मिशन केन्द्र सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके तहत लोगों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखकर जिले के लक्षित हितग्राहियों को पेयजल पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यों को स्वीकृत किया गया है। इनमें से कुछ कार्य प्रारंभ और प्रगतिरत है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी ठेकेदारों से कहा कि प्रगतिरत एवं स्वीकृत कार्यों को पूरा कर आगामी ग्रीष्मकाल में स्वच्छ पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने 15 मार्च तक स्वीकृत सभी कार्यों को पूरा करने कहा। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री समीर शर्मा, विभाग के सभी एसडीओ, उप अभियंता एवं ठेकेदार उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। सभी ठेकेदार अपने अधिकतम मानव संसाधनों का उपयोग कर उन्हें पूरा कराएं। इन कार्यों में कार्य की पूर्ण गुणवत्ता, निर्धारित मात्रा एवं निर्धारित मापदण्डों का पालन सुनिश्चित करते हुए कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी ग्राम सभाओं की बैठकों में जल जीवन मिशन के कार्यों को ध्यान में रखकर चर्चा की जाएगी। इस परिप्रेक्ष्य में ठेकेदार कार्यों को शीघ्र पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्य में उपयोग होने वाले ट्रेक्टर के परिचालन होते हैं। इसको ध्यान में रखकर पेयजल आपूर्ति के लिए उपलब्ध पाईप को जमीन में पर्याप्त गहराई पर रखें, ताकि पाईप में किसी भी प्रकार की टूट-फूट नहीं हो। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य जहां पूरे हो गए है, वहां विद्युत कनेक्शन के लिए त्वरित कार्रवाई कर जल आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के सभी स्वीकृत कार्यों की बारी-बारी समीक्षा की।