जागरूकता ही कोरोना से बचने का सशक्त उपाय– धनखड़

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 

–  भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण के प्रति जन जागरण में किया सात लाख से अधिक लोगों से सम्पर्क
–     3 लाख  29 हज़ार से अधिक परिवारों के दरवाजे पहुंच बांटे मास्क और सैनिटाइजर
– सेवा से आत्म संतोष सबसे बड़ा धन
 
चंडीगढ़ 31 मई 2021

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कोरोना महामारी से जंग में समाज के प्रत्येक वर्ग ने अपनी अपनी भूमिका निभाते हुए जरुरतमंदों की सहायता के लिए यथा संभव प्रयास किए, इन प्रयासों में सहयोग का एक भाव  देखने को मिलता है l भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र में मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर इस महामारी को देखते हुए कोई बड़ा आयोजन न करके जागरूकता और जनसेवा को ही अपना ध्येय  मानकर लोगों की सहायता करते हुए मनाया ।यह  बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने एक वर्चुअल प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कही l

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के प्रति जनजागरण और जन सेवा के कामों में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी से लेकर मंडल स्तर के कार्यकर्त्ता दिन-रात लगें हुए है l प्रदेश में सबसे पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ही कोविड हेल्पलाइन की शुरुआत करते हुए लोगों को राहत देने का प्रयास किया और अब जब कोरोना के केसों में कमी आ रही है और ऑक्सिजन और दवाइयां प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है तो उसी हेल्पलाइन का कोविड परामर्श के तौर पर प्रयोग करते हुए  कोरोना से लड़ रहे मरीजों को मनोवैज्ञानिक दृष्टि से मजबूत करने का काम कार रहे है l

उन्होंने कहा कि  इस कोरोना काल में पार्टी के प्रयासों से विदेशों में रह रहे हमारे लोगों ने 432 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाकर प्रदेश के सभी जिलों में ऑक्सीजन बैंक की स्थापना करते हुए लोगों की सहायता की l प्रदेश भर में 50 सेवा रसोई चलाकर कोविड मरीजों को प्रतिदिन 5 हज़ार लोगों को पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया गया, हमारे महिला मोर्चा पूरे ज़ोर से इस सेवा में लगा है । उन्होंने कहा भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हर जिला स्तर पर प्लाज्मा डायरेक्टरी का निर्माण करते हुए 1582 से अधिक प्लाज्मा  डोनरों को सूचीबद्ध किया l 572 लोगों प्लाज्मा दिया । इसी तरह युवा मोर्चा, किसान मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा व अनुसूचित जाति के कार्यकर्ताओं ने ही प्रदेश में 64 जगहों पर रक्तदान कैम्पों का आयोजन करते हुए 4189 यूनिट रक्तदान किया l

धनखड़ ने कहा कि लोगों की सहायता करके जो आत्म संतोष का भाव मन में आता है, भाजपा कार्यकर्त्ता ने उसी भाव के लिए सेवा ही संगठन के नाते काम कार रहा है l केंद्र सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर कोरोना संक्रमण के प्रति जनजागरण करते हुए प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा अभियान का आगाज किया जिसमे 33355 कार्यकर्ताओं द्वारा 4042 टोलियां बनाकर 329760 परिवारों के 7 लाख से अधिक लोगों से सम्पर्क किया l साथ में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण करते हुए लोगों से 5 बातों जिसमे कोरोना काल के दौरान सामूहिक रूप से हुक्का न पीने, इकठ्ठा होकर ताश न खेलने, घर में ही रहने और जरुरी होने पर ही बाहर निकलने, कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाकर टैस्ट करवाने और टिकाकरण करवाने की अपील की है l इस सम्पर्क अभियान में प्रदेश के केंद्रीय मंत्री, राज्य के मंत्री, सांसद विधायक , पार्टी के पदाधिकारी, नेता और कर्तकर्ताओ ने भाग लिया l

कोरोना के दूसरे दौर में आई दिक्कते और तीसरे फेज की तैयारियों से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि ने कहा कि एक समय ऐसा आया था जब दबाव बहुत अधिक था और हमारे पास संसाधन भी कम मात्रा में थे परन्तु सरकार के प्रयासों और समाज के सहयोग से आज स्थिति सामान्य है l उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के प्रयासों से ऑक्सिजन की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश के कोटे को 162 मीट्रिक टन से 282 मीट्रिक टन किया गया l दवाईयों को लेकर भी प्रयास करते हुए लोगों को समय पर उपचार मिले ये सुनिश्चित किया गया l   ग्रामीण स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कोविड के मरीजों के लिए कोविड सेंटरों में बदला गया और वहां ऑक्सीजन के बैडों का प्रबंध किया l वैक्सीनेशन को लेकर भी प्रदेश में 52 लाख से अधिक लोगों का टिकाकरण हम कर चुके है l उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते है की कोरोना की कोई और लहर न आए लेकिन अगर कोई और दौर संक्रमण का आता है तो उसके लिए हमारी सरकार चौकस है l

किसान आन्दोलन पर बात करते हुए धनखड़ ने कहा कि सरकार पहले भी खुले मन से चर्चा के लिए तैयार थी और आगे भी है पहले भी किसान संगठनों से सुझाव आमंत्रित किए थे और अभी भी सरकार सुधार के लिए राजी है l  किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना के साथ खेती को फायदेमंद बनाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है l

Spread the love