जिला कलेक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र एवं जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक जिला कल€ट्रेट सभागार में आयोजित की गई

news makahni
news makhani

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 28 जुलाई। जिला कल€टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र एवं जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक जिला कल€ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में संबंधित विभागों से विचारणीय बिन्दुओं पर चर्चा की गई जिसके तहत 22 गोदाम व करतारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक संघ द्वारा पोस्ट ऑफिस बनाये जाने के संबंध में, औद्योगिक क्षेत्र सुदर्शनपुरा में पीने के पानी की समस्या के समाधान के संबंध में, प्रधान पंचायत समिति जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की मांग, औद्योगिक क्षेत्र मानसरोवर में स्थित रिहायशी बस्तीयों को पीएचईडी द्वारा पानी आपूर्ति एवं औद्योगिक क्षेत्र मानसरोवर में वाहन पार्किंग पर चालान काटने के संबंध में विस्तृत चर्चा कर श्री नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
इसके अतिरि€त राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना – 2014/2019 के तहत गठित जिला स्तरीय छानबीन समिति की भी बैठक श्री नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र जयपुर (शहर) व जिला उद्योग केन्द्र जयपुर (ग्रामीण) में ऑन लाइन/ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों को विचार-विमर्श हेतु प्रस्तुत किया गया। सदस्य सचिव एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द जयपुर (शहर) श्री डीडी मीना और श्री सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा बताया गया कि गठित समिति द्वारा विचार-विमर्श कर योजनान्तर्गत देय परिलाभ के अन्तर्गत स्टाम्प ड्यूटी में 100 प्रतिशत छूट में 392 ईकाईयों को जारी पात्रता प्रमाण पत्रों का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही परिलाभ 100 प्रतिशत इले€िट्रसिटी ड्यूटी और 75 प्रतिशत विनियोजन एवं 50 प्रतिशत रोजगार सृजन अनुदान योजना कैपिटल सŽिसडी के 22 प्रकरण स्वीकृत किये गये।
बैठक में अतिरि€त जिला कल€टर (प्रथम) श्री इकबाल खान, जिला उद्योग केन्द्र जयपुर (शहर) के महाप्रबंधक श्री डीडी मीना व जिला उद्योग केन्द्र जयपुर (ग्रामीण) श्री सुभाष चन्द्र शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love