जिला का कोरोना से बचाव के मद्देनजर रिकवरी रेट बढकर हुआ 80 प्रतिशत-उपायुक्त पूनिया

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

रिकवरी रेट को ज्यादा करने के लिए किए जा रहे हैं अथक प्रयास
सोनीपत, 07 मई,2021 उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं। किसी भी रूप से आमजन को परेशानी न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने सहित अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति से लेकर बैड की उपलब्धता पर प्रशासन द्वारा पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
उपायुक्त पूनिया ने स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों का ब्यौरा देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अब तक सोनीपत जिला में कुल 37781 कोरोना के मरीज मिले हैं उनमें से 30041 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में शुक्रवार को कोरोना के 1000 नए केस आए हैं और 922 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। जिससे जिला में रिकवरी रेट 80 प्रतिशत दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना अब तक कोरोना से 160 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिससे जिला में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर 0.42 प्रतिशत है। लोगों के स्वास्थ्य सुधार के लिए कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों को अस्पताल में इलाज मुहैया कराने के साथ-साथ होम आइसोलेशन में भी रखा जा रहा है। जिला में अब 7234 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सिनेशन प्रक्रिया जारी है। अब तक जिला में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक आयु सहित 18 साल से अधिक आयु वर्ग के कुल 02 लाख 64 हजार 224 लोगों का वैक्सिनेशन हो चुका है। जिसमें से 45 वर्ष से अधिक कुल 02 लाख 53 हजार 438 लोगों तथा 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के 10 हजार 786 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लग चुका है।

Spread the love