जिला के 35 गाँवो में फिट इंडिया रन का आयोजन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अमृतसर, 4 सितंबर 2021
भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के 744 जिलों में 13 अगस्त 2021 से 2 अक्टूबर 2021 की अवधि में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम में एक जिला स्तरीय दौड़ में इसके उपरांत जिले के 75 कस्बों और गांवों में नेहरू युवा केंद्र व एनएसएस स्वयंसेवकों और युवा क्लब पदाधिकारियों द्वारा 75 विभिन्न ब्लॉकों के कस्बों व गांवों में दौड़ के कार्यक्रम आयोजित किये जाने थे।
जनभागीदारी से जन आंदोलन थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में आयोजित किए जा रहे मे जिला अमृतसर जिला स्तर पर फ्रीडम रनका आयोजन दिनांक 13.08.2021 जंलियांवला बाग अमृतसर से लेकर कंपनी बाग अमृतसर तक गया था ।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में जिला अमृतसर के विभिन्न गाँवो में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन दिनांक 13 अगस्त से होता आ रहा है आज दिनांक 04 सितम्बर तक जिला अमृतसर के लगभग 35 गाँवो में फिट इंडिया रन का आयोजन हो चुका है जिनमे चोगांवा के गाँव कोटला दूम, रय्या की गाँव खिल्चियाँ, भोरची राजपुताना, भोर्ची ब्रह्मना, रतनगढ़,टांगरा , पड्डी, फेरुमान, तर्सिक्का के गाँव जब्बोवल,छ्ज्जलवाड़ी.तर्सिका मुख्य, टंगर एवं अजनाला के घोनेवाल, जट्टा, दला, माच्चिवल,सिंघपुरा, नानोके, वेरका के वेरका मुख्य, मजीठा के गाँव नशेरा,नंगली,बाबा दीप सिंह कॉलोनी मुख्य स्थान रहे। शेष गाँवो में अभी फ्रीडम रन का आयोजन किया जाना है ।
जिला में ग्राम स्तर की दौड़ में इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि शिक्षाविद पर्यावरणविद सामाजिक कार्यकर्ता, खेल से संबंधित महानुभाव प्रशासनिक अधिकारियों में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय व्यक्ति शामिल हुए ।

 

Spread the love