सिरसा, 07 मई,2021
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को स्थानीय जिला न्यायालय में कोविड-19 के मद्देनजर जागरूकता शिविर का आयोजन गया। शिविर में अधिकारियों व कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव व ऑक्सीजन लेवल संतुलित रखने के तरीके व उपाय बताए गए। जागरूकता शिविर की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश मल्होत्रा ने की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश जेएस कुंडू, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा सहित जिला न्यायालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश मल्होत्रा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 से बचने के उपाय बताए और डेमो के माध्यम से स्टाफ कर्मचारियों को बताया कि स्वस्थ या बीमार व्यक्ति में ऑक्सीजन की कमी को इस अभ्यास द्वारा सही किया जा सकता है। इस विधि में व्यक्ति सबसे पहले उल्टा लेटे व सुविधा अनुसार तकीये अपने छाती व टांगों के नीचे रखे, साथ-ही-साथ लंबी सांस भरे और जोर से खांसे जिससे व्यक्ति का सारा बलगम बाहर आ जाएगा और सांस लेने में काफी आराम मिलता है तथा ऑक्सीजन का लेवल भी ठीक होता है। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास खाली पेट करें तथा इस अभ्यास को करने से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लें। इस अवसर पर उन्होंने न्यायालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को मास्क भी वितरित किए।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश जेएस कुंडू ने कहा कि सामाजिक दूरी अपना कर तथा सही ढंग से मास्क लगा कर कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बचा जा सकता है। इसके साथ साथ खांसी होने पर भाप लें, गरारे करें, ठंडा पानी न पीये तथा अविलंब अपने नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें। अगर कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण मिलते हैं तो तुरंत अपनी टेस्टिंग करवाएं और उपचार करवाएं।