जिला न्यायालय में वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित, 223 लाभार्थियों ने लगवाई वैक्सीन: सीजेएम अनुराधा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

वैक्सीनेशन करवा कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे नागरिक
सिरसा, 14 मई,2021
जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुराधा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्थानीय जिला न्यायालय परिसर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। वैक्सीनेशन कैंप में 223 जिला न्यायालय के अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों, पैनल अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वॉलेंटियर्स, सक्षम युवाओं का टीकाकरण किया गया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुराधा ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में जिला न्यायालय के अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों, पैनल अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वॉलेंटियर्स, सक्षम युवाओं ने बढचढ कर भाग लिया और कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में अपना योगदान दिया। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे अपना नागरिक वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं, यह बहुत ही सुरक्षित व प्रभावी है। सावधानी व संयम बरतकर हम कोविड संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। नागरिक नियमों की गंभीरता से पालना करें ताकि बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लग सके। इसके अलावा किसी भी तरह के बुखार, जुखाम, खांसी आदि को हल्के में न लें और तुरंत अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं। नियमों की पालना करके हम स्वयं की, अपनो की व दूसरों की सुरक्षा कर सकते हैं। वैक्सीनेशन करवाने के बाद भी नागरिक कोविड नियमों की पालना करें, मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाए रखें, साबुन से अपने हाथों को अच्छी प्रकार से साफ करें या सैनिटाइज करें।

Spread the love