– डिप्टी कमिश्नर ने नौजवानों को अपने स्मार्ट फोन पर डी.बी.ई.ई आनलाइन एप डाउनलोड करने की अपील की
होशियारपुर, 29 अप्रैल:
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि कोविड-19 की महांमारी के बढ़ते फैलाव के कारण सरकार की ओर से रोजगार मेले फिलहाल बंद कर दिए गए हैं लेकिन नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने के सरकार डिजिटल माध्यम का प्रयोग कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को घर- घर रोजगार योजना के अंतर्गत रोजगार प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड के इस मुश्किल दौर में नौजवानों की सुविधा के लिए जिला रोजगार कार्यालय की ओर से डी.बी.ई.ई. आनलाइन एप्लीकेशन शुरु की गई है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार प्रार्थी इसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर जहां रोजगार के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है वहीं कई नौकरियों के लिए आनलाइन अप्लाई भी कर सकते है।
डिप्टी कमिश्नर ने जिले के नौजवानों से अपील करते हुए वे अपने स्मार्ट फोन पर इस एप को डाउनलोड करें और ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें ताकि हर कोई अपनी पसंद की सरकारी व प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए नौजवान कार्यालय के फेसबुक पेज डी.बी.ई.ई. होशियारपुर या हैल्पलाइन नंबर 62801-97708 पर संपर्क कर सकते हैं।