झज्जर रोडवेज की 5 मिनी बसों को दिया एंबुलेंस का रूप :

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हर बस-एंबुलेंस में 4 बैड, स्ट्रेचर, सेनेटाइजर व पीपीई किट उपलब्ध
झज्जर,11 मई,2021 कोरोना महामारी से बचाव में सभी विभाग अपनी नैतिक जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे हैं। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के दृष्टिगत झज्जर जिला में जहां पुलिस विभाग की ओर से 20 पुलिस एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को दी गई वहीं अब हरियाणा राज्य परिवहन झज्जर डिपो ने भी चार मिनी बस को एंबुलेंस का रूप दिया है। झज्जर रोडवेज कार्यशाला में कार्यालय प्रबंधक श्री संजीव कुमार की देखरेख में रोडवेज कर्मचारियों ने चार मिनी बसों को एंबुलेंस के रूप में तैयार किया है।
झज्जर रोडवेज डिपो महाप्रबंधक रविंद्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य परिवहन निदेशक के निर्देशानुसार झज्जर डिपो को नारनौल व पानीपत डिपो से कुल पांच मिनी बसें एंबुलेंस बनाने हेतु दी गई हैं जिन्हें झज्जर वर्कशाप में एंबुलेंस में परिवर्तित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बस एंबुलेंस में 4 बैड लगाए गए हैं। साथ ही इनमें सैनेटाइजर और पीपीई किट का प्रावधान भी बस में किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा उक्त बसों को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उपयोग बसों हेतु ऑक्सीजन सेवा भी उपलब्ध रहेगी।
झज्जर जिला में कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के साथ ही मजबूत सुरक्षा चक्र तैयार करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य हो रहा है। डीसी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जिला के विभिन्न विभागों के पास उपलब्ध हर संसाधन का उपयोग करने की कोशिश की जा रही है। जिला के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रशासन की सबसे पहली जिम्मेदारी है। सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी दिन रात काम करने में लगे हुए हैं। सामाजिक संगठन, रेडक्रॉस वॉलंटियर्स सहित जिला के लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। डीसी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले कुछ दिन बेहद चुनौतीपूर्ण हैं। सभी को अपना और परिवार का ध्यान रखते हुए जरूरतमंदों की मदद करनी है। अपने घरों में रहें, मास्क लगाएं, उचित दूरी का पालन करें और पात्र लोग अपनी बारी पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

Spread the love