डाक्टर संजय अरोड़ा ने किया प्लाजमा दान, दूसरों के लिए बने प्रेरणा, 25 बार कर चुके रक्तदान, कईं बार चुके प्लेटलेटस डोनेट

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

करनाल 11 मई,2021 समाजसेवी डॉक्टर संजय अरोड़ा द्वारा मंगलवार को प्लाज्मा दान देकर दो लोगों को जीवनदान दिया गया। डॉक्टर संजय का यह मानना है कि के यद्यपि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण भगवान के हाथ है परंतु वर्तमान समय को देखते हुए इंसानियत के नाते हम सब का यह फर्ज बनता है कि हम एक दूसरे की जितने संभव हो सके मदद करें। उन्होंने कहा कि जो लोग इस आपदा के समय में कालाबाजारी करके अपने घर भर रहे हैं, उनको नरक में भी जगह नहीं मिलेगी।
विदित रहे कि डॉक्टर संजय 25 बार रक्तदान कर चुके हैं तथा पिछले 4 वर्षों से डेंगू के प्रकोप को देखते हुए प्लेटलेट्स डोनेट कर रहे हैं। इस बार इन्होंने कोविड संकट से जूझते लोगों को बचाने के लिए प्लाज्मा देने का निश्चय किया। डॉ संजय अरोड़ा समाज की अनेक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं तथा भारत सरकार द्वारा इन्हें स्ट्रेस मैनेजमेंट पर काम करने के लिए अनुदान राशि भी दी गई है। डॉक्टर अरोड़ा कॉलेज में प्राध्यापक के रूप में कार्य करते हैं तथा अब तक विभिन्न पुस्तकें प्रकाशित कर चुके हैं एवं 5 विद्यार्थी इनके अंतर्गत पीएचडी कर रहे हैं। डॉ संजय अरोड़ा बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी हैं तथा वो यह चाहते हैं कि सभी एक दूसरे का दिल खोलकर तन मन धन से सहयोग करें। डॉ संजय अरोड़ा द्वारा उन सामाजिक संस्थाओं की भी तारीफ की गई जो आपदा की इस घड़ी में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं। यह आम जनता के लिए प्रेरणा हैं।

Spread the love