डीएलएसए की ओर से वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया,बार रूम में कैंप लगा,यहां पर 259 जजों और वकीलों ने वैक्सीन लगवाई

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

यमुनानगर, 19 मई,2021  कैंप का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल ने किया और अध्यक्षता डीएलएसए सचिव एवं सीजेएम गुनीत अरोड़ा ने की ।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी लगातार बढ़ रहे है । इसे रोकने के लिए हर किसी को वैक्सीन लगवानी चाहिए । वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है । वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना होने के चांस कम हो जाते हैं वहीं रिकवरी भी जल्दी होती है । डीएलएसए सचिव एवं सीजेएम गुनीत अरोड़ा ने कहा कि जजिस और वकीलों के साथ साथ कोर्ट स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कैंप लगाया गया था । कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन जरूरी है । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर का हम सब को धैर्यपूर्वक मुकाबला करना है । कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम में भाग जरूर लें । इस समय देश में फैली कोविड-19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जरूरी सावधानियां अपनाकर हम खुद को और अपने आसपास के लोगों के सुरक्षित रख सकते हैं । सभी को चाहिए कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई गाइडलाइन का पालन करें, सरकार के प्रयासों से ,कोरोना योद्धाओं की कर्मठता और जनता के सहयोग से कोरोना मरीजों का ग्राफ नीचे आने लगा है। हम सभी के सामूहिक प्रयासों से आने वाले समय में कोरोना का ग्राफ नीचे आएगा,हमें फिर भी पूरी सावधान रहते हुए कोरोना वायरस को खत्म करने में सरकार व प्रशासन को पूरा पूरा सहयोग करना है । मौके पर सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया, डॉक्टर धीरज, बार एसोसिएशन प्रधान भानू प्रताप समेत अन्य मौजूद रहे ।