डी.बी.ई.ई. जालंधर के कारण शुभम यादव का बैंक में सीनियर अधिकारी के तौर पर हुई चयन

news makahni
news makhani

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जालंधर, 25 जून 2021
ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो (डी.बी.ई.ई.), जालंधर की तरफ से पंजाब सरकार के ‘घर -घर रोज़गार और कारोबार मिशन’ के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को नौकरी और स्व -रोज़गार के अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई जा रही है, विशेष कर कोविड 19 महामारी के दौर में ब्यूरो की तरफ से बेरोजगार लड़के -लड़कियों को नौकरी के अवसर उपलब्ध करवा कर उनको आत्म-निर्भर बनने में मदद की जा रही है।
इसी योजना अधीन डी.बी.ई.ई., जालंधर के प्रयत्नों से शुभम यादव पुत्र फकीर चंद निवासी जालंधर को आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में सीनियर अधिकारी के तौर पर नौकरी करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
शुभम यादव ने बताया कि गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद उसे काफ़ी समय से अच्छी नौकरी की तलाश की,परन्तु कहीं भी कोई बढ़िया नौकरी नहीं मिली, जिस कारण उसकी तरफ से ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो में पहुँच की गई, जहाँ उसे योग्यता के अनुसार नौकरी के कई अवसर प्रदान किये गए।
शुभम ने बताया कि प्लेसमैंट अधिकारी की तरफ से जानकारी देने पर उसकी तरफ से आई.सी.आई.सी.आई. बैंक का वैबीनार अटैंड किया गया, जिस में सीनियर अधिकारी की प्रोफाइल के बारे में जानकारी दी गई और उसने इस पद के लिए इंटरव्यू दी, जिसके बाद बैंक ने 2.40 लाख सालाना तनख़्वाह पर उसका सीनियर अधिकारी के पद के लिए चयन कर लिया।
चयन के बाद शुभम यादव ने डी.बी.ई.ई., जालंधर के आधिकारियों का धन्यवाद करते हुए पंजाब सरकार की तरफ से किये जा रहे प्रयत्नों की प्रशंसा की और सभी बेरोजगार युवाओं को स्व -निर्भर बनने के लिए ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, जालंधर की तरफ से प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने और अपने भविष्य को संवारने के लिए ब्यूरो के साथ संपर्क करने की अपील की।