डोर टू डोर ऑक्सीजन रिफिल व्यवस्था से 88 मरीजों को मिली राहत : एसडीएम

JITENDRA KUMAR

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जिलाभर में जरूरत के अनुसार हो रही ऑक्सीजन की आपूर्ति -बोले नोडल अधिकारी
बहादुरगढ़, 14 मई ,2021  ऑक्सीजन आपूर्ति के जिला नोडल अधिकारी एवं एसडीएम बहादुरगढ़ श्री हितेंद्र कुमार ने बताया कि जिलाधीश श्री जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार जिलाभर में होम आइसोलेट मरीजों को डोर टू डोर व्यवस्था और अस्पतालों मेंं उपचाराधीन मरीजों के लिए मांग के अनुसार ऑक्सीजन आपूर्ति की जा रही है। अभी तक जिलाभर में 88 मरीजों के ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, वे डोर टू डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के लिए आवेदन न करें, उपचाराधीन मरीजोंं के लिए अस्पताल में ही जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है।
डोर टू डोर ऑक्सीजन डिलिवरी व्यवस्था, ऑनलाइन करें आवेदन
एसडीएम ने कहा कि डोर टू डोर ऑक्सीजन रिफिल व्यवस्था होम आइसोलेट मरीज, शरीर में ऑक्सीजन लेवल की कमी का डॉक्टरी परामर्श होने पर होम डिलवरी ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल के ऑनलाइन आवेदन करें। निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऑनलाइन प्रणाली अपनाई गई है। आवेदक डब्लयूडब्लयूडब्लयू डॉट ऑक्सीजनएचआरवाई डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन करें। पंजीकरण करने मेंं किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आवेदक हैल्पलाइन नंबर 8559893911 या 1075 पर डायल कर सकते हैंं।
एसडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिल 250 रूपये तथा बी टाइप ऑक्सीजनसिलेंडर की रिफिल के लिए 107 रूपये की राशि निर्धारित की गई है। अगर आवेदक अपने घर पर सिलेंडर मंगवाना चाहेगा तो उसके लिए वाहन का किराया भी अलग से देना होगा। वाहन का किराया प्रति डी टाइप सिलेंडर के लिए 100 रूपये तथा प्रति बी टाइप सिलेंडर के लिए 50 रूपये तय किए गए हैंं। उन्होंने बताया कि अब मिले आवेदनों के आधार पर 88 मरीजों को डोर टू डोर ऑक्सीजन रिफिल व्यवस्था के तहत ऑक्सीजन उपलब्ध करवा दी गई है।
श्री रमित ने बताया कि डोर टू डोर ऑक्सीजन रिफिल व्यवस्था के तहत आवेदक को डब्लयूडब्लयूडब्लयू डॉट ऑक्सीजनएचआरवाई डॉट इन पर क्लिक करना होगा। साइट पर मरीज का नाम,आयु, मरीज का आधार कार्ड नंबर, पता जहां आक्ॅसीजन सिलेंडर डिलिवर होना है, जिला, सिलेंडर साइज, मरीज का एसपीओ-2 लेवल, ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल दर्शाते हुए फोटो या डाक्टरी परामर्श आदि वर्णन भरना होगा। इस पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद आवेदन समाज सेवी संस्था और रैडक्रास सोसायटी के पास रिफलैक्ट हो जाएगा । इस कार्य मेंं जनसेवा की भावना से कार्य कर रही समाज सेवी संस्था को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदक को सही मायनों मेंं ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरत है।

Spread the love