ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया एडीओ को:

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चरखी दादरी, 15 मई,2021 दादरी जिला में कृषि विभाग के कृषि विकास अधिकारी कुरडाराम को जिलाधीश के आदेश अनुसार कोविड रोकथाम व लॉकडाऊन को सफल बनाने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।
जिलाधीश राजेश जोगपाल अपने जारी किए आदेश में कहा है कि दादरी जिला में 17 मई को सुबह पांच बजे तक लॉकडाऊन जारी रखा जाएगा। इस तालाबंदी के दौरान कोविड महामारी की रोकथाम के लिए कृषि विभाग के एडीओ कुरडाराम को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है। उनके साथ दादरी के उपपुलिस अधीक्षक बली सिंह कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। जिलाधीश ने इससे पहले 14 अधिकारियों को पुलिस टीम के साथ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया था। ये सभी अधिकारी दादरी जिला में कोविड गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करने के लिए फील्ड में पुलिस टीम के साथ रहते हैं। बाहर बेवजह घूम रहे लोगों को उनके घरों में वापस भेजने, दुकानें समय के मुताबिक खोलने, मास्क पहनकर ही बाहर आने और बाजार में कहीं भी भीड़़ इक_ी होने से रोकने के लिए जिला प्रशासन के ये ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी मुस्तैद दिखाई देते हैं। जिलाधीश रोजाना इन ड्यूटी मैजिस्ट्रेट से लॉकडाऊन की स्थिति के बारे में रिपोर्ट लेते हैं।

Spread the love