भोपाल, 23 फरवरी 2024
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 26 ओर 27 फरवरी 2024 को भोपाल में हो रहा है। सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी में दिग्दर्शिका पुनर्वास एवं अनुसंधान संस्थान तथा सक्षम मध्य भारत के तकनीकी सहयोग से “दिव्यांगजनों का आर्थिक पुनर्वास और सशक्तिकरण” विषय पर विशेषज्ञ द्वारा अपनी राय और सुझाव रखे जाएंगे। संगोष्ठी का आयोजन सामाजिक न्याय विभाग के रिसोर्स सेंटर ऑडिटोरियम हॉल में किया जाएगा।