देशभर में 21 करोड़ लोगों को मिली है निशुल्क कोविड वैक्सीन: कपूर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

    मोदी सरकार के सात वर्षों के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाएं हुईं सुदृढ़
         बोले, 22 एम्स स्तर के संस्थान पूरे देश में खोेले हैं         
धर्मशाला, 30 मई, 2021। सांसद किशन कपूर ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारें कोविड से निपटने के लिए कारगर कदम उठा रही हैं तथा देश भर में 21 करोड़ लोगों को कोविड की निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है। सांसद किशन कपूर ने कहा कि मोदी सरकार के सात वर्ष के कार्यकाल में देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है इसी कार्यकाल के दौरान देश में 22 एम्स स्तर के संस्थान खोले गए हैं जिसमें हिमाचल के बिलासपुर में एम्स खोला गया है। उन्होंने कहा कि दो दशक पहले देश में मात्र एक एम्स संस्थान दिल्ली में संचालित किया जा था।
    उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री से लेकर 1998 तक देश में मात्र एक ही एम्स स्तर का अस्पताल था जबकि अटल बिहारी वाजपेयी के छह वर्षों के कार्यकाल में देश में छह नए एम्स स्तर के अस्पताल स्थापित किए गए थे। उन्होंने कहा कि  नए मेडिकल कालेज खोलने पर भी विशेष बल दिया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
   सांसद किशन कपूर ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए पूरी दुनिया में भारत पहला देश था जहां पर कोविड  वैक्सीन तैयार की गई है।  सांसद किशन कपूर ने कहा कि गरीब तथा निर्धन लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए आयुष्मान योजना आरंभ की गई जिसमें गंभीर बीमारियों का भी निशुल्क उपचार सुनिश्चित किया गया है। सांसद किशन कपूर ने कहा कि कोविड के संकट के इस दौर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना आरंभ की गई जिसमें निर्धन परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत निशुल्क चावल तथा गेहूं उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि गरीब तथा निर्धन परिवारों को रोजी रोटी की किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं झेलनी पड़ें।
     उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दुगुनी करने के लिए किसान सम्मान निधी योजना आरंभ की गई ताकि किसानों को आर्थिक मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त कदम उठाए गए हैं जिसमें धारा-370 को हटाना, ट्रिपल तलाक जैसे कानून से मुक्ति दिलाने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि गृहिणियों को धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए रसोई गैस के निशुल्क व्यवस्था की गई है।
   सांसद किशन कपूर ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा सार्थक पहल की गई है तथा सभी जगहों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
Spread the love