नगर निगम मंडी में कोरोना सैंपलिंग-टैस्टिंग के लिए विशेष मुहिम, एसडीएम ने जारी किया 10 से 15 मई तक का शेड्यूल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कोरोना के लक्षण आने पर छिपाएं नहीं बल्कि तुरंत टैस्ट करवाएं – एसडीएम निवेदिता नेगी
‘समय रहते रोग का पता लगने से समय पर इलाज संभव, इससे बहुमूल्य जीवन बचाए जा सकते हैं’
मंडी, 8 मई,2021 एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने लोगों से कोरोना के लक्षणों को छिपाने की बजाए तुरंत आगे आकर टैस्ट करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह समझने की जरूरत है कि कोरोना जांच से समय रहते रोग का पता लगने से समय पर इलाज संभव है, जिससे बहुमूल्य जीवन बचाए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यह देखा जा रहा है कि कोरोना के लक्षण होने के बावजूद बहुत से लोग टैस्ट करवाने से हिचकिचा रहे हैं। जिससे टैस्ट में देरी से समय पर उपयुक्त कोविड उपचार प्रदान करना संभव नहीं हो पा रहा। जो अधिक मौतों का कारण बन रहा है। कोरोना से 30 से 40 साल के आयु वर्ग के युवाओं की दुखद मृत्यु के मामले आ रहे हैं। बहुत से मामलों में यह पाया गया कि वे एक सप्ताह से अधिक समय से कोरोना के लक्षणों से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने समय पर टैस्ट नहीं करवाया। उन्होंने अस्पताल आने और समय पर उपयुक्त उपचार लेने में देरी कर दी, जिस कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।
उन्होंने कहा कि लक्षण होने पर भी कोरोना परीक्षण नहीं करवाने का मतलब यह नहीं है कि इससे कोरोना बिदक जाएगा। इसलिए जरूरी है कि सब प्राकर के भ्रमांे व आशंकाओं को किनारे कर कोरोना के किसी भी लक्षण पर समय पर जांच करवाएं ताकि उचित उपचार प्रदान किया जा सके और आपके स्वास्थ्य की निगरानी की जा सके।
निवेदिता नेगी ने कहा कि लोगों को कोरोना परीक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सदर उपमंडल के तहत एमसी मंडी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कोविड सैंपलिंग-टैस्टिंग की मुहिम छेड़ी जा है। 10 मई से 15 मई तक एमसी क्षेत्र में शेड्यूल के मुताबिक निर्धारित स्थानों पर कोरोना सैंपल लिए जाएंगे।यदि किसी को कोई लक्षण हैं तो वे आगे आएं और जांच करवाएं।
ये है एमसी मंडी में कोरोना सैंपलिंग का शेड्यूल
जारी शेड्यूल के मुताबिक 10 मई को खलियार वार्ड के लिए प्रातः 11 से 1 बजे तक केंद्रीय विद्यालय खलियार में और पुरानी मंडी व पड्डल वार्ड के भ्यूली क्षेत्र को कवर करने के लिए दोपहर बाद 2ः30 से 4ः30 बजे तक भीमाकाली मंदिर परिसर में कोरोना सैंपलिंग-टैस्टिंग की सुविधा रहेगी। 11 मई को पड्डल व मंगवाई वार्ड के लिए प्रातः 11 से 1 बजे तक कॉलेज ग्राउंड में और नेला वार्ड के लिए 2ः30 से 4ः30 बजे तक एचआरटीसी वर्कशॉप में, 12 मई को सुहड़ा, समखेतर और भगवाहन वार्ड के लिए प्रातः 11 से 1 बजे तक गर्ल्स स्कूल में और थनेहड़ा वार्ड के लिए 2ः30 से 4ः30 बजे तक इंडस्ट्रªी ऑफिस परिसर में कोरोना सैंपलिंग-टैस्टिंग की व्यवस्था रहेगी।
14 मई को तल्याहड़ वार्ड के लिए प्रातः 11 से 1 बजे तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तल्याहड़ में और पैलेस कॉलोनी-1 वार्ड के लिए 2ः30 से 4ः30 बजे तक लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में, 15 मई को सन्याहड़ वार्ड के लिए प्रातः 11 से 1 बजे तक पर्यटन विभाग के कार्यालय परिसर और पैलेस कॉलोनी-2 के लिए 2ः30 से 4ः30 बजे तक प्राथमिक स्कूल बाड़ी में कोरोना सैंपलिंग-टैस्टिंग की व्यवस्था रहेगी।
Spread the love