जयपुर, 22 फरवरी 2024
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने विभागीय पदोन्नति समिति की अभिशंषा पर अधीनस्थ नर्सिंग काडर में नर्सिंग अधीक्षक के पद पर कुल 363 एवं पैरामेडिकल के नेत्र सहायक ग्रेड प्रथम के पद पर 69 कार्मिकों को पदोन्नति प्रदान की है।
निदेशक अराजपत्रित श्री सुरेश नवल ने इस संबंध में आदेश जारी कर बताया कि नर्सिंग अधीक्षक के पद पर कुल 363 में 297 पुरुष एवं 91 महिला कार्मिक शामिल है।