( गऊशाला को सहयोग हेतु 11000/- रु की राशि का दिया चेक )
पटियाला 22 जून 2021
पंजाब गऊ सेवा कमिशन के चेयरमैन सचिन शर्मा ने निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर ऑल इंडिया ब्राह्मण महासभा पंजाब ( जगत्गरु शंकराचार्य श्री: भारती तीर्थ जी श्रगेरि) इकाई के अध्य्क्ष श्री: आर पी वशिस्ठ ( एडवोकेट ) संत नगर पटियाला कि ओर से आयोजित समारोह में अपने विचार प्रगट करते हुए कहा कि सनातन धर्म में 24 एकादशीयाँ होती हैं,और जब अधिकमास या मलमास आता है तो ये 26 हो जाती हैं। हमारे लिये सभी एकादशी बहुत महत्वपूर्ण हैं लेकिन निर्जला एकादशी का विशेष स्थान है मान्यता है कि इस एक एकादशी का व्रत करने मात्र से ही सभी एकादशियोँ का सम्पूर्ण फल मिल जाता है । यह जयेषठ मास कि शुल्क पक्ष की एकादशी तिथी को पडती है और इस दिन पानी पीना पूर्णतया वर्जित होता है इसिलिए इसे निर्जला एकादशी कहा जाता है। इस दिन लहसुन और प्याज मुक्त भोजन ही ग्रहण करें , रात में भूमि पर शयन करें, अगले दिन ब्रह्मम्हूरत में उठकर गंगाजल पानी में डालकर स्नान करें और पीले वस्त्र धारण करें इसके बाद सूर्या देव को अर्क दें। भगवान विष्णु जी की आराधना करें । इस दिन जरूरतमदों को दान और ब्राह्मणों को दक्षिणा देने के उपरांत ही प्रसाद ग्रहण करें और व्रत पूर्ण होने के बाद ही जल ग्रहण करें।
शर्मा ने कहा कि आज इस अवसर पर मुझे यहां आप सभी के समक्ष यहां पहुँचकर अतयंत खुशी हो रही है जिसके लिये मैं आप सभी का आभारी हूँ। हमारे सनातन धर्म की युगों युगों से परम्परा रही है कि सदेव दान- पुन कि प्रवर्ति जो हमारे बुजुर्गो ने हमें विरासत के रूप में दी है,उसे हम भी आगे हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवित रखने का प्रयास करें ,और समज सेवा के साथ साथ ही उस पवित्र कल्याणी अमृत रूपी दूध से हमारा पोषण करने वाली कामधेनु जिसमे 33 कोटि देवी देवताओं का वास है जिसे हम गऊमाता कहते है उसकी सेवा सम्भाल से भी जुड़ें और अपने परिवार तथा बच्चोँ को भी यही शिक्षा दें।गऊधन की सेवा कर सभी देवी देवताओं का आशीष प्राप्त करें।इसकी सेवा कभी वयर्थ नहीं जाती । मैं अक्सर इस बात को दोहराता हूँ कि घर परिवार में जनम्दिन ,शादी की सालगिरह पर, दिन त्योहार पर ,
या अपने बज़ुर्गों के दिन और मनुष्य रूपी इस जीवन में किसी भी उपलब्धि में गऊशाला मे जाकर गऊमाता का आशीष प्राप्त करें और सबसे विशेष बात अगर कभी किसी दुख्भरि स्तिथि में भी आको गुजरना पड़े तो भी गाय के समक्ष सेवा भाव से जाकर उस कष्ट से भी मुक्ति पा सकते हैं। ये सेवा आपको अंदर से मानसिक तनाव से उभार कर आप में नई ऊर्जा का संचार करती है। आज जिस प्रकार समाजिक संगठन करोना काल में आगे आकर लोगों कि मदद कर रहे हैं उसी प्रकार मै अपनी ओर से आप सभी से निवेदन करता हूँ कि इस भयानक महामारी को खत्म करने के लिये सभी एकजुट होकर सरकार का साथ देते हुए उनके द्वारा जारी कोविड नियमोँ की पालना करें और अपने आस पास के लोगों,सगे संबंधियों,काम करने वाले लोगों को मास्क पहनने ,हाथ धोने अथवा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करें आपके द्वारा किये गये ये प्रयास गऊमाता की कृपा से करोना को हराने में कारगर साबित होंगे। आज यहां इस पावन अवसर पर मुझे गर्व है श्री: हंस राज भरद्वाज जी पर जो कि गऊशाला नजदीक सब्ज़ी मण्डी, सनौर रोड पटियाला में जरूरतमंद कन्याओं के विवाह, जरूरतमंद विद्यार्थियों, पौधारोपण,गौ सेवा और धार्मिक गतिविधियों और सभी धर्मोँ का सत्कार और सेवा भाव रखते हैं मै दिल कि गहराईयों से इस अमुलय कार्य पर उनको नमन करता हूँ और ईश्वर से इनकी तंदरुस्ती की कामना करता हूँ। मै अपनी ओर से 11000/- रु की राशि सहयोग हेतु गऊशाला को देते हुए एक बार फिर से आप सभी का आभार वयक्त करता हूँ ।यहां ब्राह्मण समाज की ओर से माननीये मुख्यमंत्री जी का ब्राह्मण भलाई बोर्ड के गठन करने पर उनका धन्यवाद किया गया और एक ममोरेन्डम भी दिया गया जिसमे समाज द्वारा इस बोर्ड के पदों को जल्द भरने का आग्रह किया गया। जै गऊ माता जय गोपाल । इस अवसर पर श्री: बलराम जोशी , श्री: अतुल जोशी पार्षद नगर निगम ,श्रीमति अनीता शारदा उपाध्य्क्ष , श्री: राज कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष , श्री: सुखदेव शर्मा जिला अध्यक्ष ग्रमीण , श्री: सत्पाल पराशर नगर अध्यक्ष , श्री: विनोद वरिष्ट कोषाअध्यक्ष ,श्री: अशोक पराशर कार्याकारणि सदस्य , श्री: नरेन्द्र दीवान, श्री: प्रेम पाठक , श्री: अमरनाथ , तरुण गौड़, श्री:मंगत राम भी ऊपस्थित थे।