पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ कर इस वार प्राईमरी स्कूलों में हुए 13% नए दाखिले

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पठानकोट : 17 मई, 2021:- () पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की दूरदर्शी सोच से आज शिक्षा विभाग नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है. इनकी कुशल नेतृत्व में शिक्षा विभाग पंजाब ने पूरी तरह तकनीकी राह पर चलते हुए कोविड 19 में बच्चों की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी । ये विचार जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री शिक्षा बलदेव राज और उप जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्र शिक्षा रमेश लाल ठाकुर ने पढ़े पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम, जिले के सभी बीपीईओ और स्कूल प्रमुखों के साथ एक ऑनलाइन बैठक के दौरान व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते शिक्षा विभाग के पांव बिल्कुल नहीं डगमगाए लेकिन जिला पठानकोट के मेहनती शिक्षकों ने इस समय का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए किया कि विभाग या शिक्षक किसी भी तरह से हीन नहीं हैं. जिले में सुंदर स्मार्ट स्कूल बनाने की बात करें तो उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर सुंदर बनाया गया है।ऑनलाइन शिक्षा की बात करें तो शिक्षकों ने इसे बहुत अच्छे तरीके से अपनाया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभाग दूरदर्शन के कार्यक्रम रेडियो कार्यक्रम जूम एप के माध्यम से बैठकें आयोजित कर और प्रतिदिन नई तकनीकों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर नई ऊंचाइयों को छू रहा है।इस नए सत्र में प्री-प्राइमरी से कक्षा पांच तक के नामांकन में काफी वृद्धि हुई है। 13 प्रतिशत जो कि एक रिकॉर्ड है। इस वृद्धि को और बढ़ाने के लिए प्रतिदिन प्रखंड स्तरीय वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया जा रहा है इसके बढ़ने की उम्मीद है और विभाग द्वारा नए सत्र के लिए अब तक भेजी गई सभी पुस्तकें बच्चों को उपलब्ध करा दी गई हैं विभाग के निर्देशानुसार।
उन्होंने आगे कहा कि विभाग द्वारा बच्चों के लिए चलाए जा रहे टीवी कार्यक्रम से बच्चे और माता-पिता बहुत खुश हैं, इससे बच्चों को लगता है कि हम कक्षा में पढ़ रहे हैं, वे शिक्षा के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब का शिक्षा विभाग सभी वर्गों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रहा है।यह एक ऐसी तकनीक है जो सभी निजी स्कूलों में उपलब्ध नहीं हो सकती है लेकिन लगभग सभी सरकारी स्कूलों में यह सुविधा उपलब्ध है और आने वाले दिनों में और भी हम मुझे गर्व है कि जिले के सभी शिक्षक और अन्य कर्मचारी बहुत मेहनत कर रहे हैं जो आने वाले दिनों में विभाग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
पंजाब पढ़ें पंजाब समन्वयक वनीत महाजन, स्मार्ट स्कूल समन्वयक संजीव मणि, जिला समन्वयक एमआईएस मुनीस गुप्ता, बीपीईओ पठानकोट-3 कुलदीप सिंह, जिला समन्वयक मीडिया सेल बलकार अत्री बैठक में उपस्थित थे।

Spread the love