पूर्व मंत्री इन्द्रजीत सिंह ज़ीरा के निधन पर गहरे दुख का किया प्रगटावा:स्पीकर राणा के.पी सिंह

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सखशियत के सत्कार को मुख्य रखते हुए पंजाब विधान सभा में आधे दिन की छुट्टी की गई।
श्री आनन्दपुर साहिब, 12 मई,2021
पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी सिंह ने पूर्व मंत्री और सीनियर कांग्रेसी नेता स. इन्द्रजीत सिंह ज़ीरा के अकस्मात निधन पर गहरे दुख का प्रगटावा किया। पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के पी सिंह ने बताया कि मृतक शख्सियत के सत्कार को मुख्य रखते हुए पंजाब विधान सभा में आज 12 मई को बाकी रहते आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है।
अपने शौक संदेश में राणा के.पी सिंह ने कहा कि जहाँ यह राज्य, पार्टी और ज़ीरा परिवार के लिए बड़ी कमी है वहीं उन को निजी तौर पर बहुत बड़ा घाटा पड़ा है।उन्होंने स. ज़ीरा को ज़मीन के साथ जुड़ा और किसानों और किसानी हकों के लिए अग्रसर हो कर लड़ने वाला धड़ल्लेदार नेता बताते हुए कहा कि वह अपनी बात परबलता के साथ करने के लिए जाने जाते थे जिन्होंने राजनीति करते हुए अपने असूलों के साथ कहीं समझौता नहीं किया।उन के अकस्मात निधन से राजनीति क्षेत्र में होने वाली कमी सदैव खलती रहेगी।उन्होंने कहा कि पंजाब ने आज एक सहृदय नेता खो दिया है।
राणा के.पी सिंह ने कहा कि पंजाब और कांग्रेस पार्टी के लिए उन के योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा। इस मौके उन्होंने बिछड़े हुए नेता के सुपुत्र और विधायक कुलबीर सिंह ज़ीरा समेत समूचे परिवार, उन के -स्नेहियों, मित्रों और समर्थकों के साथ भी दुख सांझा किया।
स्पीकर राणा के.पी सिंह ने वाहिगुरू आगे बिछड़ी हुई रूह की आत्मिक शान्ति और पीछे परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करने की अरदास की।

Spread the love