प्रचार वाहनों ने ग्रामीणों को दी कोरोना बचाव नियमों व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वाहन गांव-गांव पहुंच कर कोरोना से बचाव उपायों का दे रहे संदेश
जींद 20 मई,2021 सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार व उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार वाहन के माध्यम से कोरोना जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में विभागीय प्रचार वाहन ने वीरवार को गांव बस अड्डा जींद, शिव चौंक, एक रुपया चौंक, ओम नगर, सब्जी मंडी जींद, रानी तालाब, पटियाला चौंक, अहिरका, अमरेहड़ी, रूपगढ़, जीतगढ़, धनखड़ी, कालता, भुसला, मोहनगढ़, छापड़ा, कहसुन में पहुंच कर प्रचार-प्रसार किया और आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया।
प्रचार वाहन द्वारा प्रशासन की ओर से कोविड इलाज व इससे संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी वाले टोल फ्री नंबर 195० की सूचना दी जा रही है। संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए, उन्हें वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रचार वाहन द्वारा नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सेनिटाइजर, बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेसिंग आदि की पालना के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा हिदायतों व दिशा-निर्देशों की जानकारी देने के साथ-साथ इनकी पालना के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इसके साथ-साथ जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों में मुनियादी के माध्यम से भी लोगों को कोविड-19 की पालना का आह्वïान किया जा रहा है।

Spread the love