फाजिल्का के  विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना के प्रयासों से  फाजिल्का में आरटीओ की तैनाती हुई

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

– मामला विधानसभा में उठाया था
फाजिल्का, 5 दिसंबर:

अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहने वाले फाजिल्का के  विधायक श्री नरेंद्र पाल सिंह सवना के फाजिल्का में आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) कार्यालय खोलने के प्रयास सफल हो गए हैं। उन्होंने इस मुद्दे को पिछले विधानसभा सत्र में भी प्रश्न के रूप में उठाया था और उसके बाद पंजाब सरकार के परिवहन मंत्री श्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कार्रवाई की है और आरटीओ को फाजिल्का में तैनात किया गया है।

विधायक श्री नरिंदर पाल सिंह सवना ने कहा कि पहले लोगों को आरटीओ स्तर के परिवहन विभाग से संबंधित कार्यों के लिए फिरोजपुर जाना पड़ता था, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी । लेकिन अब मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने उनकी मांग मान ली है और फाजिल्का  में ही आरटीओ की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं।

विधायक श्री नरिंदर पाल सिंह सवना ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान और परिवहन मंत्री श्री लालजीत सिंह भुल्लर का धन्यवाद किया और कहा कि सरकार का यह फैसला लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा के पिछले सत्र के दौरान विधायक श्री नरिंदर पाल सिंह सवना ने इस विषय पर विधानसभा में प्रश्न संख्या 614 के रूप में प्रश्न पूछा था और उसके बाद सरकार ने इस पर अमल करते हुए आरटीओ की तैनाती कर दी है । गौरतलब है कि अतिरिक्त  डिप्टी कमिश्नर जनरल श्री रविंदर सिंह अरोड़ा को आरटीओ फाजिल्का का कार्यभार सौंपा गया है। उधर, विधायक के प्रयासों से फाजिल्का में आरटीओ पद की बहाली और अधिकारी की तैनाती का पूरे जिले के लोगों ने स्वागत किया है और इसके लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद किया है।