बहनों के चहरे पर खुशी देखता हूँ तो लगता है मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया  

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

बहनों के चहरे पर खुशी देखता हूँ तो लगता है मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया
जुलाई 22

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जब भी मैं बहनों के चहरों पर खुशी देखता हूँ तो मुझे लगता है कि मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया। प्रदेश की सहरिया, भारिया एवं बैगा जनजातियाँ, सामाजिक,  शैक्षणिक  एवं आर्थिक दृष्टि से विशेष पिछड़ी हुई हैं। इनमें पोषण की स्थिति अच्छी नहीं है। इसे देखते हुए हमारी सरकार ने वर्ष 2017 में आहार अनुदान योजना शुरू की गई। इसमें सहरिया, भारिया एवं बैगा जनजाति वर्ग की बहनों को हर माह पोषण आहार के लिए 1-1 हजार रूपये की राशि दी जाती है।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जनजातीय भाई-बहनों को राशन,  आवास,  शिक्षा, स्वास्थ्य  के साथ ही उनके कौशल विकास पर भी ध्यान दे रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर कर, उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय में प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया, भारिया एवं बैगा समुदाय की 2 लाख 24 हजार 7 महिलाओं के खाते में 22 करोड़ 40 लाख 7 हजार रूपये अनुदान राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हितग्राही महिलाओं से बातचीत भी की। इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह उपस्थित थी।

Spread the love