बाल विवाह में प्रतिभाग करने वाले सभी व्यक्तियों पर होगी कानूनी कार्यवाही: अरविन्द्रजीत कौर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह को रोकने के लिए बाल विवाह निषेध विभाग हुआ सतर्क
अंबाला, 12 मई,2021 बाल विवाह करना या कराना दण्डनीय अपराध है-किसी भी बालिका, जिसने अपनी आयु 18 वर्ष पूर्ण न की हो एवं किसी भी बालक व युवा जिसने अपनी आयु 21 वर्ष पूर्ण न की हो, का विवाह कराया जाना प्रतिबन्धित है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत बाल विवाह एक दण्डनीय अपराध है तथा बाल विवाह में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों पर भी कानूनी कार्यवाही का प्रावधान किया गया है।
जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी अरविन्द्रजीत कौर ने बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के प्राविधानों के अन्तर्गत बाल विवाह करने वाले व्यस्क पुरूष के लिए एवं बाल विवाह का अनुष्ठान करने वाले व्यक्तियों के लिए 02 वर्ष के कठोर कारावास एवं 01 लाख रूपये तक के जुमाने का प्रावधान है। बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है जिसके शारीरिक एवं मानसिक रूप से गम्भीर दुष्प्रभाव होते हैं। अक्षय तृतीया (आखा तीज) के अवसर पर बाल विवाह करने की रूढ़िवादी परम्परा समाज में प्रचलित रही है। वर्ष 2021 में अक्षय तृतीया 14 मई को पड़ रही है। बाल विवाह की रोकथाम हेतु जिले में विभन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। बाल विवाह कराने में सम्मिलित व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि वैवाहिक आयोजन कराने वाले प्रिंटिंग प्रेस, टेन्ट व्यवसायी, मैरिज हॉल, बैण्ड बाजा, कैटरर्स, फोटो ग्राफर, पुरोहित, मौलवी इत्यादि व्यक्तियों एवं संस्थाओं से भी यह अपेक्षा की जाती है कि वैवाहिक आयोजन कराने से पूर्व यह सुनश्चित कर लें कि वधु की आयु 18 वर्ष एवं वर की आयु 21 वर्ष से कम न हो। साथ ही जिले के सभी नागरिकों से भी यह अनुरोध किया जाता है कि यदि बाल विवाह से सम्बन्धित कोई प्रकरण उनके संज्ञान में आता है तो प्रकरण के सम्बन्ध में तत्काल पुलिस हेल्पलाईन नम्बर 100, चाइल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098, महिला हेल्पलाईन नम्बर 1091 या स्थानीय पुलिस स्टेशन व चैकी को सूचित कर दें, जिससे बाल विवाह को रोका जा सके। फोटो नम्बर 1

Spread the love