बिजली युक्त तूफान तथा बिजली कड़कना जैसी घटनाओं में क्या करें तथा क्या न करें: डीसी सुजान सिंह

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कैथल, 21 मई,2021 उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि बिजली युक्त तूफान तथा बिजली कड़कना जैसी घटनाओं में यदि आप घर या काम पर हैं तो आपदा से निपटने के लिए अंधकार से काले पड़ते हुए आकाश या हवा की बढ़ती गति का देखें, बिजली की गडग़ड़ाहट सुनते हैं तो आप बिजली के आघात के काफी करीब हैं, मौसम के अद्यतन समाचारों तथा चेतावनी निर्देशों हेतु स्थानीय मीडिया की खबरें व देखते रहें, घर के अंदर रहें तथा अगर संभव हो तो यात्रा करने से बचें, खिड़कियों तथा दरवाजों को बंद कर लें तथा अपने घर के बाहर रखे सामानों जैसे फर्नीचर, डिब्बों इत्यादि को सुरक्षित रखें, यह सुनिश्चित करें कि बच्चे तथा जानवर घर या शैड के अंदर रहें, गैर जरूरी बिजली उपकरणों का प्लग निकाल दें, बिजली करंट की मात्रा को काफी तेजी से बढ़ा देता है, वृक्ष की लकडिय़ों कोई अन्य मलबों को हटा दें जिससे कोई तूफानी दुघर्टना हो सकती है।
मोचन -स्नान करने या फव्वारे में स्नान करने से बचें, बहते हुए जल से दूर रहें, क्योंकि धातु की नली के द्वारा बिजली गुजर सकती है, दरवाजों, खिड़कियों, अग्रि स्थानों, स्टोव, बाथ टब या कोई अन्य विद्युत सुचालकों से दूर रहें, तार वाले फोन तथा अन्य विद्युत उपकरणों का प्रयोग करने से बचें।
यदि अगर बाहर हैं तो तुरंत सुरक्षित आश्रय केन्द्र में जाएं तथा धातु से निर्मित वस्तुओं के प्रयोग से बचें, निम्रवर्ती क्षेत्र में आश्रय लें तथा आश्वस्त हो जाएं कि चुने हुए स्थान बाढ़ वाले न हों, बिजली के संभावित आघात से स्वयं को कम से कम जगह पर रखने के लिए दोनों पैरों को मिलाकर नीचे की ओर बैठ जाएं तथा सिर को नीचे छुकाएं, गर्दन के पीछे खड़े बाल यह संकेत कर सकते हैं कि बिजली का आघात आसन्न है, धरती पर फैलकर मत लेटें, अपने पूरे शरीर पर बिजली के बड़े निशाने पर हो सकते हैं, सभी उपयोग में होने वाली तारें, धातु के घेरों, बाड़ों, वृक्षों तथा पहाड़ी की चोटियों से दूर रहें, वृक्षों के नीचे आश्रय मत लें क्योंकि बिजली के संचालक हो सकते हैं, रबड़ के सोल वाले जूते तथा कार के टायर बिजली कड़कने के दौरान सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं।
यदि आप यात्रा कर रहे हैं तो हाथ साईकिल, मोटर साईकिल या खेती के वाहनों से उतर जाएं क्योंकि ये बिजली को आकृष्ट कर सकते हैं, किसी सुरक्षित आश्रय केन्द्र में चले जाएं, यदि नाव चला रहे हैं या तैर रहे हैं तो यथाशीघ्र किनारों पर जमीन पर आ जाएं तथा कहीं आश्रय लें, तूफान के दौरान अपने वाहनों में ही तब तक रूकें तब तक मदद नहीं पहुंचती या तूफान गुजर नहीं जाता, खिड़कियां बंद होनी चाहिएं, वाहन को वृक्षों तथा बिजली के तारों से दूरी बनाकर पार्क करें।
ईलाज जो व्यक्ति बिजली से प्रभावित हुआ तो उसे अस्पताल लेकर जाएं, यदि संभव हो तो बुनियादी प्राथमिक उपचार लें, बिजली से प्रभावित व्यक्ति में विद्युत करंट नहीं होता तथा उसे सुरक्षित रूप से संभाला जा सकता है, टूटी हुई हड्डियों, श्रवण शक्ति तथा आंख की रोशनी की हुई हानि की जांच करें, बिजली के आघात से पीडि़त व्यक्ति जलने की विविध अवस्थाओं से पीडि़त हो सकता है, आघात बिंदु की जांच करें और देखें कि आसमानी बिजली से शरीर का कौन-कौन सा अंग घायल हुआ है।

Spread the love