भर्ती प्रक्रिया में सुधार के लिए गठित समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 

जयपुर, 26 जुलाई। राज्य में भर्ती प्रक्रिया के सुदृढ़ीकरण एवं इसमें सुधार के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को सोमवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर समिति के अध्यक्ष एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व चैयरमेन श्री एमएल कुमावत ने यह रिपोर्ट सौंपी।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने प्रदेश की विभिन्न राजकीय सेवाओं में भर्तियांे की प्रक्रिया को समय पर पूरा करने तथा राज्य लोक सेवा आयोग और राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित कैलेण्डर के अनुरूप भर्तियों को सम्पन्न कराने के उद्देश्य से यह उच्च स्तरीय समिति गठित करने के निर्देश दिए थे। साथ ही, भर्ती परीक्षाओं में नकल एवं पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के उपाय, विभिन्न सेवा नियमों की समीक्षा करने, समान पात्रता परीक्षा तथा भर्ती प्रक्रिया में न्यायिक विवादों को उत्पन्न होने से रोकने के संबंध में सुझाव देने सहित भर्ती प्रक्रिया मंे सुधार से संबंधित अन्य विषय भी समिति के कार्यक्षेत्र में निर्धारित किए गए।
श्री कुमावत ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि 10 अप्रेल, 2021 को गठन के बाद से ही समिति ने आरपीएससी, राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड, विभिन्न विभागों सहित भारत सरकार और विभिन्न राज्यों के भर्ती बोर्डाें तथा अन्य एजेंसियों से निरंतर संवाद कर आवश्यक सूचनाएं संकलित कीं। गठन के बाद 13 अप्रेल, 2021 को समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। इसके बाद से इस अवधि में समिति ने कुल 13 बैठकें तथा विभिन्न भर्ती एजेंसियों से समन्वय और विस्तृत विश्लेषण के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है।
श्री कुमावत ने बताया कि समिति को 1 माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर एवं लॉकडाउन की परिस्थितियों के मद्देनजर रिपोर्ट प्रस्तुत करने में 2 माह का अतिरिक्त समय लगा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव कार्मिक श्री हेमंत गेरा, समिति के सदस्य पूर्व आईएएस श्री खेमराज, महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक श्री महावीर प्रसाद, सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग सुश्री शुभम चौधरी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में सलाहकार श्री बद्री नारायण, संयुक्त शासन सचिव कार्मिक श्री जयसिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
—–

Spread the love