विधायक लीला राम, जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने शिविर का किया शुभारंभ, 210 व्यक्तियों का किया गया टीकाकरण
कैथल, 15 मई ,2021 भारत विकास परिषद तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में परिषद के भवन में विशेष कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ विधायक लीला राम, जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने किया। शिविर में 210 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
विधायक लीला राम ने कहा कि भारत विकास परिषद सामाजिक संस्था है, जो सामाजिक सौहार्द से जुड़े सभी मुद्दों पर आगे आकर कार्य करती है। संकट की इस घड़ी में परिषद द्वारा क्रियाकलाप आयोजित करके मानवता के सेवार्थ कार्य किया जा रहा है। महामारी के इस संकट काल में जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना, भोजन, इत्यादि भी परिषद द्वारा मुहैया करवाई जाते हैं। समाज सेवा में आगे आकर कार्य करना मानवता की सच्ची सेवा है।
जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कहा कि बीजेपी के विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा इस समय अलग-अलग गतिविधियां करके कोरोना को हराने का कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण शिविर, भोजन वितरण, हेल्पलाइन डेस्क आदि गतिविधियों से जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। परिषद द्वारा टीकाकरण शिविर का आयोजन करके अच्छा कार्य किया गया है, जिससे बहुत से लोगों को सीधा लाभ मिला है। जब तक संकट काल नहीं टल जाता, तब तक बीजेपी का हर कार्यकर्ता मानव सेवा में लगा रहेगा और सभी के सांझे प्रयासों से हम इस संकट बाहर निकलेंगे।
इस अवसर पर अरुण सर्राफ, अश्वनी अग्रवाल, प्रवीन प्रजापति, श्याम सुंदर बंसल, रामपाल सिंगला, डॉ. मुकेश अग्रवाल, नरेश मित्तल, हरीश चावला, ओम प्रकाश वधवा, आदित्य चौधरी, रामकुमार नैन, जयपाल गुप्ता, सुशील क्योड़क, चंद्रभान मित्तल, पवन कोटड़ा, सुरेश डोलिया, कुशलपाल सैन आदि मौजूद रहे।