भारत सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए ‘मेरा राशन ऐप‘ लांच किया गया है:उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा

SDM

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अम्बाला, 20 मई,2021 भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का ही हिस्सा है। कोई भी उपभोक्ता इस ऐप को अपने एड्रायड स्मार्टफोन के गुगल प्ले स्टोर में (https://play.google.com/store/apps/details… GB) से डाउनलोड कर सकता है।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजेश्वर मुदगिल ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थी स्वयं यह चैक कर सकेंगें कि उनको कितना अनाज मिलेगा। इसके अतिरिक्त इस ऐप के माध्यम से जरूरतमंद यानी गरीब परिवार के लोगों को आसपास के राशन डिपू की लोकेशन, साथ ही राशन कार्ड पर मिलने वाली सुविधाओं की पूरी जानकारी मिलेगी। राशन कार्डधारक अगर अपने निवास स्थान बदलकर नई जगह चले जाते हैं, वहां पर भी वे अपने मोबाईल पर देख सकते हैं कि नजदीक में राशन डिपू कहां पर है और वहां पर कौन-कौन सी सुवधिाएं दी जा रही है। इस ऐप का फायदा खासतौर पर प्रवासी लोग उठा सकेंगें, क्योंकि ‘वन नेशन वन राशन कार्ड‘ योजना के तहत राशन कार्डधारक देश में कहीं भी और किसी भी राशन की दुकान से अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकते हैं।
एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा ने दी जानकारी, नारायणगढ़ के वार्ड 2 तथा गांव फतेहगढ को मैक्रो कंटेनमैंट के लिए किया गया डी-नोटीफाईड–डिजास्टर मैनेजमैंट अथोरिटी के चेयरमैन एवं डिस्ट्रीक मैजिस्ट्रेट अम्बाला अशोक कुमार शर्मा ने जारी किए आदेश।

Spread the love