भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के खिलाफ होशियारपुर में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

भू माफिया मंत्री को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज किया जाए ब्रह्म शंकर जिम्पा
होशियारपुर सहित दसूहा, मुकेरियां, टांडा, चब्बेवाल तथा अन्य हल्कों के नेताओं ने की शिरकत
होशियारपुर,20 अगस्त 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने भ्रष्ट कांग्रेस मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के खिलाफ बड़े पैमाने पर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया तथा उनका पुतला फूंका। आप कार्यकर्ताओं ने सुंदर शाम अरोड़ा को कैबिनेट से हटाने और उन पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग को लेकर उनके घर के सामने प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को विरोध कर रहे आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हल्का इंचार्ज ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कांग्रेस मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच कराने को लेकर नारा दिया – ‘मंत्री अरोड़ा को पकड़ो और पंजाब को बचाओ”।
ब्रह्म शंकर शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने लॉकडाउन के दौरान मोहाली स्थित जेसिटी कंपनी की सरकारी जायदाद अपने साथियों को कौड़ियों के भाव बेच दी। जिस कारण सरकारी खजाने को 125 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ तथा इस नुकसान की पुष्टि पंजाब के एडवोकेट जनरल की ने भी की है।
उन्होंने कहा कि इस मंत्री ने औद्योगिक भूखंडों के आवंटन में भी बड़ा घोटाला किया है, जिसकी जांच होनी चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के हितों की रक्षा करने के बजाय अपने भ्रष्ट मंत्री का बचाव कर रहे हैं।
राज्य के संयुक्त सचिव हरमिंदर बख्शी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है और हर मंत्री किसी न किसी घोटाले में लिप्त है।
कांग्रेस के मंत्री जहां एक ओर सरकारी जायदाद अपने चहेतों को कौड़ियों के भाव बेच के पंजाब को लूट रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मंत्री साधू सिंह धर्मसोत दलित छात्रों की करोड़ों रुपए की स्कालरशिप का पैसा डकार गए।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू कोरोना महामारी के दौरान इलाज के नाम पर खरीदी गई ‘फतह किट’ में घोटाला कर अपने हाथ पहले ही रंग चुके हैं और अब पंचायत की जमीन पर कब्जा करने से भी पीछे नहीं हट रहे।
इस मौके पर हल्का इंचार्ज दसूहा कर्मवीर सिंह घुम्मन, जसवीर सिंह राजा, हल्का इंचार्ज चब्बेवाल रविंदर सिंह संधू, हल्का मुकेरियां जे एसे मुल्तानी, प्रिंस हल्का टांडा,हरमीत सिंह औलख, जिला प्रधान दिहाती मोहन लाल, जिला शहरी प्रधान दिलीप उरी, सचिव कर्मजीत कौर, जिला प्रधान महिला विंग मंजोत कौर, ब्लॉक प्रधान राजेंद्र कुमार, अंशुल शर्मा तथा अमनदीप बिंदा, मंदीप कौर, बलदीप कौर, संतोष सैनी, वीणा कौशल, कमलजीत बाजवा तथा शशि मौजूद थे।

Spread the love