मनोहर सरकार में हकों के लिए गिड़गिड़ाना नहीं पड़ता: रामराजी शर्मा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

– मनोहर सरकार में सिफारिशों से नहीं योग्यता से मिलती है सरकारी नौकरियां: रामराजी शर्मा

– ऑनलाइन घर बैठे मिल रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ: शर्मा

– मनोहर सरकार ने लाल डोरा के भीतर के 25 लाख परिवारों को मालिकाना हक दिया

चंडीगढ़ , 21 नवम्बर।

हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामराजी शर्मा ने कहा कि मनोहर सरकार में सरकारी सेवाओं व योजनाओं के लाभ घर बैठे मिले रहे हैं। आज हरियाणा के किसी भी नागरिक को अपना हक लेने के लिए किसी के आगे गिड़गिड़ाना नहीं पड़ रहा है। सरकारी नौकरियों के लिए सिफारिश ढूंढने का जमाना लद चुका है। अब बिना पर्ची-खर्ची के मैरिट के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही है। ऑनलाइन सिस्टम लागू करने से पूरा सरकारी तंत्र पारदर्शी हो गया है। श्री शर्मा ने कहा इतना सब कुछ ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बुलंद इरादों और नेक नीयत के कारण ही हो पाया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश को तरक्की की नई राह दिखाई। क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद से उपर उठकर पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास किया। 9 सालों में सुशासन से हरियाणा को खुशहाल किया है। मनोहर सरकार में इन 9 सालों में 18 हजार 422 करोड़ रुपये का निवेश हुआ और  1 लाख 59 हजार 622 उद्योग लगे और सबसे बड़ी बात कि 12 लाख 60 हजार हमारे युवाओं को रोजगार मिला।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि हरियाणा की ईमानदार मनोहर सरकार ने 9 सालों में अंत्योदय की भावना से काम किया है। आज प्रदेश के 27 लाख परिवारों को 5 किलो प्रति व्यक्ति प्रति माह मुफ्त अनाज, बीपीएल की वार्षिक आय सीमा 1.80 लाख, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 3000 रुपये मासिक किया जो जनवरी 2024 में मिलने लगेगी। परिवार पहचान पत्र से अब घर बैठे हरियाणा के 45 लाख परिवार 397 योजनाओं व सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।

मोदी-मनोहर सरकार में समृद्ध हो रहे हैं किसान

भाजपा नेता ने कहा कि मोदी-मनोहर की डबल की इंजन की सरकार में देश और प्रदेश के किसान समृद्ध हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीएम किसान योजना के तहत 19.5 लाख किसानों के खातों में 4 हजार 645 करोड़ का अनुदान आ चुका 9 सालों में आ चुका है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत 12 लाख किसानों के खातों में फसल खरीद के 85 हजार करोड़ रुपये सीधे स्थानांतरित हुए हैं।

25 लाख परिवारों को मिला मालिकाना हक

भाजपा नेता शर्मा ने बताया कि डबल इंजन की सरकार ने ऐसे अनेकों काम किए हैं जिससे हर हरियाणवासी के चेहरे पर मुस्कान आई है। मनोहर सरकार ने गांवों में लाल डोरा के भीतर के 25 लाख परिवारों को मालिकाना हक दिया है। रामराजी शर्मा ने बताया कि  जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 30.41 घरों में नल से जल पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के दिशा निर्देशों पर भाजपा कार्यकर्ता लगातार जनसेवा में जुटे हुए हैं। आगामी 2024 के चुनावों में मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियों पर जनता तीसरी बार केंद्र व हरियाणा में कमल खिलाने का इंतजार कर रही है।

Spread the love