महामारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों का करवाया सर्वे-कैप्टन मनोज कुमार

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 

ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान जारी
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार
आक्सीजन प्लांट लगाने का भी प्रयास
डीसी व एसपी ने लॉकडाउन व अस्पतालों का किया निरीक्षण
रोहतक, 7 मई,2021 उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने आज लॉकडाउन व जिला के विभिन्न अस्पतालों का दौरा करके मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा कलानौर के अस्पताल पहुंचे। कोरोना के मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड का निरीक्षण किया। ड्यूटी देने वाले स्टाफ से बातचीत की। ऑक्सीजन व दवाइयों की जरूरत उपलब्धता के बारे में रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
उपायुक्त इसके उपरांत में महम स्थित अस्पताल पहुंचे वहां पर भी सुविधाओं का जायजा लिया और मेडिकल स्टाफ से रिपोर्ट प्राप्त की। इसके उपरांत उपायुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक सांपला स्थित अस्पताल पहुंचे और वहां भी सुविधाओं का निरीक्षण किया।
बाद में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि ग्रामीण सर्वे करवाया गया है जहां पर पिछले माह की अपेक्षा इस माह ज्यादा मामले सामने आए हैं, वहां पर जागरूकता अभियान चलाया गया है। लोगों को महामारी के प्रति उचित व्यवहार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है। तुरंत 1500 बिस्तरों की व्यवस्था भी जा सकती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सामान्य अस्पतालों तक व पीजीआई में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के प्रयास है। इसके लिए सर्वे भी किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति में काफी सुधार है।

Spread the love