मुख्यमंत्री ने श्री लक्ष्मण की शहादत पर संवेदना व्यक्त की
जयपुर, 4 फरवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवान जोधपुर जिले की तहसील बिलाड़ा के खेजरला गांव के निवासी श्री लक्ष्मण की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है।
गहलोत ने बुधवार को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग के दौरान शहीद हुए जवान की शहादत को नमन करते हुए कहा कि स्व. लक्ष्मण ने मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर देश और प्रदेशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की है।