मेडिकल कालेज टांडा में अब तामीरदारों को भी मिलेगी बेहतर सुविधा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मेडिकल कालेज टांडा में अब तामीरदारों को भी मिलेगी बेहतर सुविधा  
   बैठने के लिए एक सौ कुर्सियां, वाटर कूलर तथा वाटरप्रुफ टैंट की व्यवस्था
       नगरोटा के विधायक अरूण कुमार ने जांची व्यवस्थाएं
  धर्मशाला, 18 मई, 2021। डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में रोगियों के तामीरदारों को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, मेडिकल कालेज टांडा में एक सौ के करीब कुर्सियां, वाटरप्रूफ टैंट, वाटर कूलर तथा अस्थाई शौचालयों की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है।
इस बाबत टांडा मेडिकल कालेज में सुविधाओं का स्थानीय विधायक अरूण कुमार ने जायजा भी लिया। विधायक अरूण कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 की इस महामारी के निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क तथा सजग है। मेडिकल कालेज टांडा में भी आक्सीजन सहित बेड्स की क्षमता बढ़ाकर 152 की गई है तथा कोविड वार्ड में अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है ताकि रोगियों को किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नियमित तौर पर कोविड रोगियों के स्वास्थ्य की रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोगियों तथा उनके तामीरदारों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करने के लिए भी उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
विधायक अरूण ने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज में कोविड के इस दौर में दूरदराज के क्षेत्रों के रोगियों के साथ आने वाले तामीरदारों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है तथा उनको भी हरसंभव सहायता स्थानीय प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि टांडा कालेज प्रशासन तथा जिला प्रशासन भी रोगियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिनरात कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा घरों में ही आसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित रोगियों के लिए दवाई तथा दूरभाष के माध्यम से नियमित संपर्क किया जाए ताकि कोविड संक्रमित रोगियों का मनोबल बना रहे। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से आम जनमानस के बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है तथा लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग करने, हाथ बार बार धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसके साथ ही टेस्टिंग क्षमता में भी बढ़ावा किया गया है ताकि कोविड के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। विधायक अरूण ने बताया कि नगरौटा उपमंडल की बड़ोह क्षेत्र की 13 पंचायतों को सेनेटाइजर तथा मास्क भी वितरित किए गए हैं तथा लोगों को कोविड से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया है।

Spread the love