राजपुरा में बड़ी संख्या में नारी शक्ति ने पकड़ा झाड़ू

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

राजपुरा, 8 जुलाई 2021
आम आदमी पार्टी के ख़ज़ांची नीना मित्तल के नेतृत्व में आज तकरीबन सौ के करीब महिलाएं राजपुरा में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई हैं।
आम आदमी पार्टी के ख़ज़ांची नीना मित्तल की तरफ से नारी शक्ति प्रोगराम बनाया गया था जिस में उन्होंने “आओ बहनो राजपुरा बचाइए मिल कर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाऐं प्रोगराम के अंतर्गत बड़ी संख्या में महिलाओं को आम आदमी पार्टी में शामिल किया है। नीना मित्तल ने बताया कि राजपुरा से कई औरतें जो कि समाज और घर दोनों में योगदान देती हैं वह पार्टी में शामिल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि औरतों को झाड़ू का महत्व पता है जिस तरह झाड़ू घर को साफ़ रखती है. सारी गन्दगी निकाल कर बाहर कर देती है उसी तरह राजपुरा के में भी आम आदमी पार्टी का झाड़ू फिरेंगी और यहां समस्याओं की जितनी भी गन्दगी है वह सारी दूर करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और हम राजपुरा में अच्छा काम कर कर दिखाएंगी। राजपुरा में पहली बार है जब कोई बहन नेतृत्व कर रही है इस के साथ औरतों में खुशी की लहर है कि हम भी इस बार दिल की बातें कर सकेंगे।
इस मौके पार्टी में वूमैन विंग डिस्ट्रिक संयुक्त सैक्रट्री ईदू डाहरा नीतू बांसल शोभा सिंह यूथ विंग स्टेट संयुक्त सैक्रट्री रतनेश जिन्दल यूथ विंग डिस्ट्रिक वाइस प्रैज़ीडैंट मनदीप डिस्ट्रिक संयुक्त सैक्रट्री करन गढ़ी, बैकवर्ड क्लास विंग डिस्ट्रिक जुआइंट सैक्रट्री गुरवीर सरायो वूमैन विंग इंचार्ज शशि बाला, अनीता रानी, भुपिन्दर कौर, कुलवंत कौर, पिंकी रानी, कुलदीप कौर अल्पसंख्यक विंग के डिस्ट्रिक प्रैज़ीडैंट इस्लाम अली ब्लाक प्रधान दिनेश मेहता, कुलदीप सिंह, सिकन्दर सिंह और अमरिन्दर, हरप्रीत सिंह, हरप्रीत लाली,देविन्दर सिंह चन्नन सिंह, जतिन्दर, अमित डाहरा, संग ओर भी कई लोग शामिल हुए।

Spread the love