राजस्थान गौरव सम्मान समारोह कल 7 फरवरी को प्रदेश की लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं का होगा सम्मान

राजस्थान गौरव सम्मान समारोह कल 7 फरवरी को प्रदेश की लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं का होगा सम्मान

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

राजस्थान गौरव सम्मान समारोह कल 7 फरवरी को प्रदेश की लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं का होगा सम्मान

जयपुर 6 फरवरी । ’’संस्कृति युवा संस्था’’ द्वारा प्रदेश की लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को कल 7 फरवरी को त्रिमूर्ति सर्किल स्थित जेएलएन मार्ग होटल होटल ग्रांड उनियारा में सांय 3ः30 बजे ’’राजस्थान गौरव’’ सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
संस्कृति के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने बताया कि 25 वें ‘‘राजस्थान गौरव’’ अवार्ड समारोह में प्रदेश की लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा इसमें साहित्य, कला, शिक्षा, प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, समाज सेवा, पत्रकारिता, चिकित्सा सहित विभिन्न प्रतिभाओं को ‘‘राजस्थान गौरव’’ के अलंकरण से विभूषित किया जायेगा।
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल माननीय श्री कलराज मिश्र आन लाइन रहेंगें, समारोह की अध्यक्षता उर्जा मंत्री डा. बी.डी. कल्ला करेंगें, विशिष्ठ अतिथि के रूप में न्यायाधिपति श्री गोवर्धन लाल बाढधार राज. उच्च न्यायालय उपस्थित रहेगें।
इस अवसर पर प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह, प्रषस्ती पत्र, दूपटटा देकर ’’राजस्थान गौरव’’ के अलंकरण से विभूषित किया जायेगा।
श्रीमान संपादक महोदय:
कृपया कवरेज हेतु आपके लोकप्रिय अखबार/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि को भेजने का कृपा पूर्ण कष्ट करें।

दिनांक :रविवार 7 फरवरी 2021
समय   : सांय 3ः30 बजे से 5ः00 बजे तक
स्थान  : होटल ग्रांड उनियारा,
त्रिमूर्ति सर्किल, जेएल.एन. मार्ग, जयपुर।
Spread the love