राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

7 जनवरी को आयोजित होगी सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा
जयपुर, 04 जनवरी 2024
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 7 जनवरी 2023 (रविवार) को सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 का आयोजन जयपुर शहर के 180 परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो दिनांक 5 जनवरी एवं 6 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक एवं 7 जनवरी को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
Spread the love