रैडक्रास सोसाईटी में मनाया गया भारतीय रैड क्रास दिवस

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कोविड-19 में सराहनीय कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं को दिए प्रशस्ति पत्रः राजकपूर सूरा
जींद 8 मई,2021 उपायुक्त एवं प्रधान भारतीय रैड क्रॉस सासेाईटी/सैंट जॉन एम्बुलैंस डॉ आदित्य दहिया के कुषल मार्गदर्षन में रैड क्रॉस भवन में शनिवार 8 मई का दिन भारतीय रैड क्रास दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विषेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला रैड क्रॉस सोसाईटी, के द्वारा कार्यालय के कर्मचारियों को व गैर सरकारी संस्थाएं जिन्होनंे कोविड-19 में प्राथमिकता से सराहनीय सहयोग दिया, उन्हें प्रषंसा पत्र दिए, जो कि भारतीय रैड क्रॉस सोसाईटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ द्वारा जारी किए गए थे। आयोजित कार्यक्रम में जे0सी0आई0 जीन्द सैन्ट्ल, मां जयन्ती देवी अन्नक्षेत्र, हैल्प के मिषन वैलफेयर, युवा मित्र मण्डल, संयोजक युवा विकास समिति, सुषीला वैलफेयर सोसाईटी, जीन्द व पतंजलि योग समिति, जैसी लगभग एक दर्जन संस्थाआंे ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला रैड क्रॉस सोसाईटी के सचिव राजकपूर सूरा ने बताया कि रैड क्रॉस सोसाईटी एक अंतराष्ट्रीय संस्था है जो आपदा से निपटने के लिए प्राथमिक तौर पर कार्य करती है। संस्था का प्रयास रहता है कि जरूरतमंदो की सेवा में हमेषा अग्रीम पंक्ति में रहकर कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ कार्य करना । इस विषेष आयोजन में कोविड-19 के प्रति सावधानी और जागरूकता पर विषेष बल दिया गया। उन्होंने कहा कि कोविड -19 में आमजन के सहयोग से ही इन विपरित परिस्थितियों से निपटा जा सकता है।

Spread the love