रैपिड एंटीजन टैस्ट में 17 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

CORONA VIRUS
Bulletin on Novel Corona Virus (COVID-19)

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हमीरपुर 15 जून 2021   जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 17 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1234 सैंपल लिए गए, जिनमें से 17 पॉजीटिव निकले।
डॉ. अग्रिहोत्री ने बताया कि हमीरपुर के निकटवर्ती गांव चामारडी और समीरपुर क्षेत्र के गांव मतलाणा में 3-3 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। सुजानपुर के वार्ड नंबर-4 और जाहू में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। गांव नगरोटा गाजियां, प्रताप गली हमीरपुर, बोहनी क्षेत्र के गांव धलोट, मोवालघाट, बटारली क्षेत्र के गांव सदोह, बणी और पनोह में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।

Spread the love