रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के दृष्टिगत आयुष विभाग उपलब्ध करवा रहा आयुष क्वाथः डॉ. सरिता

Regional Raw Drug Repository for AYUSH Systems launched at Chennai today

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हमीरपुर, 13 मई। आयुष विभाग की ओर से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के दृष्टिगत कोरोना वारियर्स को आयुष क्वाथ का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यहां उपायुक्त देबश्वेता बनिक को जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सरिता राणा द्वारा आयुष क्वाथ के पैकेट प्रदान किए गए।

डॉ. सरिता राणा ने बताया कि आयुष निदेशालय की ओर से हमीरपुर जिला को आयुष क्वाथ के 12,221 पैकेट प्राप्त हुए हैं। यह काढ़ा कोरोना वारियर्स, फ्रंटलाईन वर्कर, संक्रमित व्यक्तियों एवं आम लोगों को वितिरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में लगभग एक हजार पैकेट मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों व स्वस्थ हुए लोगों को प्रेषित किए गए थे। अब दो हजार अतिरिक्त पैकेट कोरोना मरीजों एवं कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों के लिए तथा एक हजार पैकेट कोरोना वारियर्स को बांटने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

डॉ. राणा ने बताया कि आम जनमानस के लिए जिला के 76 आयुर्वेदिक अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष क्वाथ के 5,800 पैकेट वितरित किए गए हैं। अन्य आपाताकालीन सेवाओं, गृह रक्षक, जिला न्यायालय, महिला एवं बाल विकास कार्यालय इत्यादि को भी क्वाथ उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट में आयुष विभाग लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।

Spread the love