लोक स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती उइके युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित की

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

स्वामी विवेकानंद उद्यान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हुईं शामिल
अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति का पूजन भी किया

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके छिंदवाड़ा पहुंचीं। यहां उन्होंने श्री संतोषी माता मंदिर चारफाटक छिंदवाड़ा के पास स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान में स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्री श्रीमती उईके ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति का पूजन भी किया।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती उइके ने स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति द्वारा स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन और समाजसेवा के कार्यों की सराहना की और समिति के सदस्यों को साधुवाद दिया। अयोध्या के श्री राम मंदिर की प्रतिकृति की भी सराहना की। युवा दिवस पर उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वामी विवेकानंद जी ने हमारे राष्ट्र, हमारी संस्कृति का नाम विश्व में रोशन किया है, वैसे ही हमारे युवा और आने वाली पीढ़ी विश्व में भारत का नाम रोशन करें। उन्होंने भावी पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि आप सभी स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व से अवगत हों, उनके बारे में पढ़ें और प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उनके आदर्शों को आत्मसात जरूर करें। मंत्री श्रीमती उईके ने समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों का सम्मान भी किया गया। मंत्री श्रीमती उईके ने स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति द्वारा विद्यार्थियों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में छत्रपति शिवाजी महाराज का सुंदर चित्र बनाने वाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया। लोक स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती उईके को लकड़ी से बनी भगवान श्री राम की मूर्ति स्मृति स्वरूप में भेंट की गई।

Spread the love