– जिले के 25 सेवा केंद्रों में फर्द देने की सेवा शुुरु
होशियारपुर, 19 अप्रैल:
पंजाब सरकार की ओर से लोगों की जायदाद की फर्दें देने की सेवा अब सेवा केंद्रों में भी शुरु कर दी गई है व लोग अब फर्दे सेवा केंद्रों में ले सकेंगे। सेवा केंद्रों में यह सुविधा शुरु होने से आवेदक अपने घर के नजदीकी सेवा केंद्रों से ही फर्द ले सकेंगे।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पहले फर्दें सिर्फ फर्द केंद्रों पर ही प्राप्त होती थी जबकि पंजाब सरकार की ओर से लिए फैसले के अनुसार अब फर्दें जिले के किसी भी सेवा केंद्र से प्राप्त की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि होशियारपुर के 25 सेवा केंद्रों में फर्द मुहैया करवाने की सेवाएं शुरु हो चुकी हैं।