जगदलपुर 17 जनवरी 2024
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को विधायक जगदलपुर श्री किरण देव के पिता कुमार लक्ष्मी नारायण देव के निधन पर उनके गृह निवास पहुंच कर कुमार लक्ष्मी नारायण देव को श्रद्धांजलि दी और शोक जताया। इस दौरान कमिश्नर बस्तर श्री श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी.,कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह और सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे ने शोकाकुल परिजनों से भेंटकर अपनी संवेदना व्यक्त की और परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की।