विदेश जाने के लिए कोविड वैक्सीन लगवाना है, तो पहुंचे ऊना क्षेत्रीय अस्पताल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

विदेश यात्रा पर जाने वालों के लिए ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में विशेष टीकाकरण शिविर
ऊना, 18 जून 2021 पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले में 31 अगस्त से पहले विदेश यात्रा करने वाले व्यक्तियों के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 19 जून को विशेष कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि शिविर में पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले में विदेश जाने वालों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त विदेश यात्रा करने वालों को कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाने के लिए 84 दिनों के तय अंतराल को घटाकर 28 दिन किया गया है।
उन्होंने विदेश यात्रा पर जाने वालों से पहले आग्रह किया कि सभी लाभार्थी 19 जून को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय आकर टीकाकरण के लिए प्रार्थना पत्र के साथ अपनी विदेश यात्रा से संबंधित दस्तावेज जमा करवाएं। टीका लगवाने के लिए यात्री को अपना पासपोर्ट, एयर टिकट तथा 31 अगस्त से पहले विदेश यात्रा से संबंधित दस्तावेज सीएमओ कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। लाभार्थी को अपनी विदेश यात्रा की पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। जिसके बाद लाभार्थी को एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जिसके उपरांत उन्हें टीका लगाया जाएगा।

Spread the love