विधानसभा में बनेगी हेल्प डेस्क, विधायकों को देगी आईटी प्रशिक्षण डिजिटल खतरों से बचाव के लिए सुरक्षात्मक पहलुओं के साथ विधानसभा होगी अपडेट – श्री देवनानी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

संसद टीवी की तरह राजस्थान विधानसभा का भी बनेगा टीवी चैनल, राजस्थान विधानसभा की कार्यप्रणाली होगी पेपरलेस
जयपुर, 9 जनवरी 2024
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि विधानसभा में शीघ्र ही हेल्प डेस्क की स्थापना होगी, जो राजस्थान के प्रत्येक विधायक को पेपरलेस प्रक्रिया का प्रशिक्षण देगी। विधानसभा को पेपरलेस बनाये जाने के लिए विधानसभा के सूचना तकनीक से जुडे अधिकारियों की एक बैठक में मंगलवार को श्री देवनानी ने कहा कि आज के जमाने में डिजिटल सुरक्षा आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्थान विधानसभा को साइबर खतरों से बचाने के लिए सभी सुरक्षात्मक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। श्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में टेक्नीकल और डिजिटल अपग्रेड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाए।
श्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा की गतिविधियों की जानकारी आमजन को तुरन्त मिल सके, इसके लिए संसद टीवी की तरह राजस्थान विधानसभा का भी टीवी चैनल और वॉटसअप चैनल बनाया जावेगा। राजस्थान विधानसभा को आमजन से जोड़ने के लिए अद्धतन सूचना तकनीक का उपयोग किया जाएगा। राजस्थान विधानसभा की कार्यप्रणाली को पेपरलेस बनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आईटी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्य करें, ताकि साइबर खतरों से विधानसभा सुरक्षित रह सके।
विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि आज का जमाना आमजन तक जल्द से जल्द सूचना पहुँचाने का है। उन्होंने कहा कि विधानसभा की सोशल मीडिया की सभी एप्लीकेशन्स को तुरन्त अपग्रेडेशन करें, सूचनाओं को अपडेट रखें। विधानसभा के यूटयूब चैनल को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नई सोच और अद्धतन सूचना तकनीक के साथ कार्य करने के लिए भी निर्देश दिए।
बैठक में विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा, नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेन्टर के राजस्थान प्रभारी श्री जितेन्द्र वर्मा, सेन्टर के विधानसभा में प्रभारी श्री सोहन लाल कुमावत, प्रमुख शोध व सन्दर्भ अधिकारी श्री विनोद मिश्रा सहित विधानसभा की आईटी सेल से जुडे हुए अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
Spread the love