विपक्षी दलों के नेता खुद विधायक भी नहीं और रोज बना रहे डिप्टी सीएम: बिप्लब देब

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

-डिप्टी सीएम की घोषणा करने वाले कभी नहीं बनते सीएम: बिप्लब देब

जनता बनाएगी मोदी-मनोहर को पीएम-सीएम: बिप्लब देब

-प्रधानमंत्री की नीतियों के चलते देश के 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उठ चुके ऊपर: बिप्लब देब

चंडीगढ़/ सोनीपत, 15 जनवरी 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने विपक्षी दलों के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा है कि विपक्षी दलों के नेता खुद विधायक भी नहीं और रोज अपने डिप्टी सीएम बना रहे हैं। जो लोग चुनाव से पहले ही अपने डिप्टी सीएम बनाने की बात करते हैं, वो खुद फिर कभी सीएम नहीं बन पाएं। बिप्लब कुमार देब आज सोनीपत  की  गन्नौर विधानसभा के टेहा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में यहां उमड़ी भीड़ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेता जो खुद विधायक भी नहीं वे रोज डिप्टी सीएम बनाने की घोषणाएं कर रहे हैं। लगता है आने वाले दिनों में वे पीएम के पद भी बांटने लगेंगे, किंतु उन्हेंं पता होना चाहिए डिप्टी सीएम की घोषणा करने वाले कभी सीएम नहीं बनते। देश-प्रदेश की जनता मोदी-मनोहर को ही पीएम-सीएम बनायेगी।
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद बिप्लब देब ने टेहा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए वर्तमान सरकार में हुए गांव के विकास की जानकारी दी।
पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब सोमवार को टेहा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों की खबरें वे अपने व्हाट्सऐप ग्रुप में पढ़ रहे थे तो उन्हें ज्ञात हुआ कि हरियाणा में डिप्टी सीएम के पद बांटने की घोषणाएं हो रही हैं। यह हास्यास्पद है, क्योंकि डिप्टी सीएम तो सीएम बनने के बाद बनाये जाते हैं। दस-दस डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा करने वाले दलों को जनता नकार चुकी है, क्योंकि बच्चों को भी उन पर विश्वास नहीं होता।
जनता ने इस देश का विकास कौन कर सकता है , इसकी पहचान कर ली है और इसलिए बार बार नरेंद्र भाई मोदी को ही आशीर्वाद दें रही है। जन आशीर्वाद से 2024 में भी एक बार फिर मोदी सरकार ही बनेगी।ऐसे ही हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर ने काम करके दिखाया है। जनता काम करने वालों को ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाती है।
हरियाणा प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी नीतियों की बदौलत देश की करीब 13.5 करोड़ आबादी गरीबी की रेखा से ऊपर उठ चुकी है। साथ ही उन्होंने टेहा गांव के रिपोर्ट कार्ड में बताया कि 3300 की आबादी वाले इस गांव में 752 परिवार हैं, जिनमें से 317 लोगों को वृद्घावस्था पैंशन का लाभ दिया जा रहा है। गांव के 1347 लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं और इससे लोगों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिली। कुछ लोगों ने इसका लाभ उठाया, जिनके उपचार पर 40 लाख रुपये का व्यय हुआ, जबकि लोगों से एक पैसा नहीं लिया गया। मोदी जी ने अब गांव-गांव और शहर-शहर में गारंटी रथ भेजा है ताकि जिन लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला उनको जागरूक कर फायदा पहुंचाया जा सके। ऐसी सुविधा अपने आप नहीं आती, बल्कि इस प्रकार की व्यवस्था बनाई जाती है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। अगर वे नहीं होते तो रथ गांव में नहीं आता। देश की तरक्की और नौजवान का भविष्य मोदी-मनोहर हैं।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के तहत 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी पूजन करेंगे, जो कि हमारी भारतीय संस्कृति-परंपरा है। हम अपनी संस्कृति में विश्वास करते हैं जबकि कांग्रेस के संस्कार विदेशी हैं। भाजपा भारतीयता की बात करती है जो जनता, किसान, महिलाओं, युवा, गरीब, छात्र और खिलाडिय़ों के कल्याण के लिए राजनीति करती है। नॉर्थ-ईस्ट में कम्युनिस्ट शासन में भारतमाता की जयकार नहीं बोल सकते थे, किंतु भाजपा ने ऐसे वातावरण को खत्म करते हुए भारतमाता की जय-जयकार के नारे लगवाये। इसमें महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने देशविरोधी गतिविधियों और लोगों पर नकेल कसते हुए पाकिस्तान को भी सबक सिखाया। आज कोई भी देश के खिलाफ नहीं बोल सकता।
पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा कि भारत विकसित है। इसका उदाहरण जी-20 सम्मेलन रहा जिसमें अमरीका के प्रेजीडेंट ने भी हिस्सा लिया। जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे तो अमरीका ने उनको वीजा देने से इंकार कर दिया और आज ऐसा समय है कि अमरीकी प्रेजीडेंट मोदी जी को ढूंढ़ते हैं। रशिया के प्रेजीडेंट पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से सीखना चाहिए कि सबको साथ लेकर कैसे शासन किया जाता है। जबकि पूर्व सरकार के शासन में भारत और भारतीयों की छवि भ्रष्टïाचार तथा चोर वाली थी। किंतु आज पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का काम किया है जो कभी छुट्टी नहीं लेते। जिस प्रकार की भारत की माताएं कभी अवकाश पर नहीं रहती उसी प्रकार मोदी भी रोज मेहनत के साथ काम करते हुए देश को आगे बढ़ाने में जुटे रहते हैं। उन्होंने 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाकर महिलाओं के साथ न्याय किया है।
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करते हुए राज्यसभा सांसद बिप्लब देब ने कहा कि मोदी दरबार में कमियां नहीं है, जो मांगों मिलता है। मोदी की गारंटी वैन गांव-गांव व शहर-शहर में इसीलिए भेजी जा रही है ताकि वंचित लोगों को भी सरकार की कल्याणकारी नीतियों का लाभ पहुंचाया जा सके। अब 2024 लोकसभा चुनाव होंगे, जिसमेंं जनता को अपना आशीर्वाद मोदी को देना चाहिए। मैं कहता हूं दिल मांगे मोदी जी।
सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब का स्वागत करते हुए उनकी उपलब्धियों की जानकारी दी। हरियाणा प्रभारी के रूप में वे मजबूती से काम कर रहे हैं, जिनके नेतृत्व में सभी दस लोकसभा सीटों को जीतने के  बाद प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि बिप्लब देब हमारे बीच हनुमान बनकर आये हैं। वे समीक्षा कर रहे हैं कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जन को मिला है कि नहीं। यदि कोई लाभ से वंचित है तो उसको योजनाओं का फायदा दिलाना सुनिश्चित करते हैं। विधायक ने लोगों का आह्वïान किया कि वे विकसित भारत संकल्प यात्रा का पूर्ण लाभ उठायें।
ग्रामीणों ने सुनाई विकास की कहानी
यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी विकास की कहानी खुद अपनी जुबान से व्यक्त की। ग्रामीण कौशल्या, कृष्णा, गीता, रोशनी, शालू, सुभाष, शीलवती, राजबीर, शिमला आदि ने बताया कि उन्हेंं विभिन्न योजनाओं का लाभ सरकार ने खुद पहुंचाया, जिसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ी।

मौके पर दिये एलपीजी कनैक्शन व आयुष्मान कार्ड
संकल्प यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने मौके पर ही ग्रामीण लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनैक्शन व आयुष्मान भारत योजना के कार्ड भेंट किये। उज्ज्वला योजना के तहत किरण, मनीषा, नीलम, गिन्नी व पन्मेश्वरी और आयुष्मान के अंतर्गत कौशल्या, कृष्णा,फूलवती, गांधी सिंह व कृष्णा देवी को कार्ड प्रदान किए।
इस मौके पर राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली, भाजपा के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, सुमित्रा चौहान, चेयरमैन अरूण त्यागी, पूर्व वाइस चेयरमैन ललित बतरा, डा. रामकिशन सरोहा, आजाद सिंह नेहरा, रविंद्र दिलावर, योगेशपाल अरोड़ा, निशांत छौक्कर, सुरेंद्र मदान, योगेश कौशिक, विकास त्यागी, संजय गौतम, रामकुमार धनखड़, आशीष त्यागी, एडीसी अंकिता चौधरी, सीईओ डा. सुशील मलिक, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार, बीडीपीओ पूनम चंदा, सीएमओ डा. जयकिशोर, डीईओ नवीन गुलिया, डीएफएससी बिंशल सहरावत आदि अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Spread the love