विरासती खेल गत्तका का देश विदेश में प्रचार-प्रसार करने की बेहद ज़रूरतः आवला

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

नौवीं राष्ट्रीय गत्तका चैंपियनशिप का शानदार आगाज़
16 राज्यों के 535 गत्तका खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
गुरू हरसहाए, फिरोजपुर, 7 अगस्त 2021
सिख विरासत की खेल गत्तका को देश विदेश में प्रफुल्लित करने और गत्तका खिलाड़ियों की ख़ातिर बड़े मौके प्रदान करने के लिए व्यापक यत्नों की ज़रूरत है क्योंकि यह खेल जहाँ बच्चों को विरसे के साथ जोड़ता है वहीं उनके भीतर आत्मरक्षा के गुण भी पैदा करती है।
ये विचार श्री रमिन्दर सिंह आवला हलका विधायक जलालाबाद ने आज यहाँ माता साहिब कौर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल गुरू हरसहाए में 9वीं राष्ट्रीय गत्तका चैंपियनशिप के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन के दौरान प्रकट किये। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजक नेशनल गत्तका एसोसिएशन के नेताओं को भरोसा दिया कि गत्तका खेल की प्रफुल्लता के लिए वह हर समय हर तरह से मदद करने के लिए तैयार रहेंगे।
इस मौके पर बोलते हुए नेशनल गत्तका एसोसिएशन के प्रधान हरजीत सिंह ग्रेवाल ने खिलाड़ियों को कहा कि गत्तका खेल की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है और भविष्य में और गत्तका अकैडमियां खोली जाएंगी और ज़िला स्तर पर प्रशिक्षक भर्ती करके गत्तके का मुफ़्त प्रशिक्षण दिया जायेगा। गत्तका एसोसिएशन पंजाब के प्रधान हरबीर सिंह दुग्गल ने भी खिलाड़ियों के साथ अपने विचार साझा किये।
इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय गत्तका खेल में देश के 16 राज्यों के 535 गत्तका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस मौके पर अवतार सिंह पटियाला चेयरमैन गत्तका ऐसोसीएशन पंजाब, डॉ. प्रीतम सिंह उप-प्रधान नेशनल गत्तका ऐसोसीएशन, परमजीत सिंह प्रधान दिल्ली गत्तका ऐसोसिएशन, कमल पाल सिंह प्रधान ज़िला गत्तका ऐसोसीएशन फ़िरोज़पुर, और माता साहिब कौर स्कूल मैनेजमेंट समिति के मुख्य इंचार्ज महीपाल सिंह, गुरिन्दर सिंह, स्कूल प्रिंसिपल डॉ. पंकज धमीजा भी इस मौके पर उपस्थित थे।
विधायक रमिन्दर सिंह आवला द्वारा नेशनल गत्तका ऐसोसिएशन का झंडा लहराने के उपरांत बाबा जगत सिंह गत्तका अकैडमी के तलवारबाज़ों ने शानदार गत्तका प्रदर्शन किया।
इसके बाद पंजाब और गोआ के व्यक्तिगत अंडर-14 मैच में पंजाब विजेता रहा। अंडर-14 सिंगल सोटी में, महाराष्ट्र ने हरियाणा को हराकर जीत हासिल की। कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को हराया। अंडर-14 सिंगल सोटी में राजस्थान ने मध्य प्रदेश को हराया।
कल 8 अगस्त को 9वीं राष्ट्रीय गत्तका चैंपियनशिप महिलाएं की शुरूआत करने के लिए अनुमीत सिंह हीरा सोढी राज्य सूचना आयुक्त पंजाब और आतमजीत सिंह डेविड एमसी और समाज सेवीं उपस्थित होंगे।
इस टूर्नामेंट के समापन अवसर पर 9 अगस्त को पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी इनामों का वितरण करेंगे।
फोटो कैप्शनः
विधायक रमिन्दर सिंह आवला और गत्तका ऐसोसिएशन के प्रधान हरजीत सिंह ग्रेवाल गुरू हरसहाए में 9वीं राष्ट्रीय गत्तका चैंपियनशिप की शुरुआत करवाते हुए।

 

Spread the love