वेंटिलेटर चलाने के लिए जिला को मिले 2 फिजीशियन, एक एनस्थियोलोजिस्ट ने भी किया ज्वाइन:

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चरखी दादरी, 10 मई,2021  जिला के नागरिक अस्पताल में उपलब्ध वेंटिलेटर को निर्बाध चलाने का रास्ता साफ हो गया है। नागरिक अस्पताल में 2 फिजीशियन और एक एनस्थियोलोजिस्ट चिकित्सक ने सोमवार को ड्यूटी जॉइन कर ली है। इसके अलावा मंगलवार को एमबीबीएस फाइनल ईयर के 15 छात्रों के भी ड्यूटी ज्वाइन करने की उम्मीद है।
विदित है कि दादरी के नागरिक अस्पताल में 11 वेंटिलेटर उपलब्ध है। जिनको फिलहाल फिजीशियन ना होने के कारण आईएमए के डॉक्टरों की मदद से चलाया जा रहा है। इन दिनों वेंटिलेटर की बहुत अधिक जरूरत महसूस की जा रही है। नागरिक अस्पताल में उपलब्ध वेंटिलेटर को चलाने के लिए अब 2 फिजीशियन और एक एनस्थियोलोजिस्ट आ गए हैं, जिससे मरीजों को तत्काल जीवन रक्षक सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी।
सिविल सर्जन डॉ सुदर्शन पवार ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करते हुए 2 फिजीशियन और एक एनस्थियोलोजिस्ट विशेषज्ञ सहित एमबीबीएस फाइनल ईयर के 15 छात्रों को दादरी जिला में तैनात किया गया है। 2 फिजीशियन और एक एनस्थटिस्ट ने सोमवार को ड्यूटी जॉइन कर ली है और एमबीबीएस फाइनल ईयर के 15 छात्र मंगलवार को ड्यूटी ज्वाइन करेंगे।
प्रशासन लगातार कर रहा सुविधाओं में विस्तार
उपायुक्त राजेश जोगपाल के अनुसार जिला प्रशासन लगातर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास में लगा हुआ है। जिला में संसाधन उपलब्ध करवाने को लेकर वे लगातर मुख्यालय के संपर्क में रहते हैं और जिला की स्थिति भी मुख्यालय को भिजवाई जा रही है। जिला की स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करने के अंतर्गत आक्सीजन प्लांट लगाने का काम भी चल रहा है।

Spread the love