शहीद भगत सिंह युवक मंडल ने कोविड संक्रमितों के लिए भेजा राशन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

     एसडीएम ने सामाजिक संस्थाओं का मदद के लिए जताया आभार
   धर्मशाला, 01 जून, 2021। कोविड सक्रमितों की मदद के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का खुलकर सहयोग मिल रहा है। शहीद भगत सिंह युवक मंडल तथा पंचायत प्रधान धलूं आशा देवी ने एसडीएम नगरोटा के माध्यम से अन्नपूर्णा वेल्फेयर सोसाइटी पपरोला को 400 किलो चावल, 23 किलो प्याज, बीस किलो दालें तथा 50 किलो आलू भेंट किए।
उल्लेखनीय है कि अन्नपूर्णा वेल्फेयर सोसाइटी पपरोला अस्पताल में उपचाराधीन कोविड रोगियों के लिए भोजन की व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए है। इससे पहले भी शहीद भगत सिंह युवक मंडल के वालंटियर्स द्वारा जोनल अस्पताल धर्मशाला में कोविड अस्पताल में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।
एसडीएम नगरोटा शशिपाल ने शहीद भगत सिंह युवा मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड के इस दौर में सेवाभाव से किया गया कार्य सब के लिए अनुकरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार तथा प्रशासन को स्वयंसेवी संस्थाओं तथा समाजसेवी लोगों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमितों को दवाईयां तथा भोजन इत्यादि भी व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से निपटने के लिए ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है तथा पंचायत स्तरीय कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स भी गठित की गई है, विकास खंड अधिकारी के माध्यम से सभी टास्क फोर्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की नियमित रिपोर्ट भी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स के सदस्य ग्रामीण स्तर पर जुकाम, बुखार, खांसी इत्यादि के लक्षणों वाले लोगों की पहचान कर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से टेस्टिंग भी सुनिश्चित करवाएं ताकि कोविड संक्रमण को प्रारंभिक तौर पर ही फैलने से रोका जा सके। उन्होंने नागरिकों से भी सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग करने तथा हाथों को बार बार धोने का आग्रह करते हुए कहा कि हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करने पर ही कोविड से बचाव हो सकता है।

Spread the love